लोगो ने मुल्क में अमन-चैन की एक साथ हाथ उठाकर अल्लाह से दुआ मांगी
संवाद।। तौफीक फारूकी गुरसहायगंज
गुरसहायगंज की बेकरी गांधीनगर पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी के आवास पर (10 दिन) की तरावीह की नमाज में मुकम्मल हुआ ।
कुरान पाक ईशा की नमाज के बाद रमजान माह की विशेष तरावीह नमाज रात संपन्न हुई हाफिज रिहान ने (10 दिन) में कुरान-ए-पाक के सभी 30 पारे नमाजियों को सुनाए तरावीह के बाद पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी एवं पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत हाजी तहसीन सिद्दीकी ने फूलमाला पहनाकर हाफिज जी का स्वागत किया।
हाफिज रिहान ने बताया कि रमजान को तीन अशरों में बांटा गया है। पहले 10 दिन रहमत के, दूसरे 10 दिन बरकत के और आखिरी 10 दिन मगफिरत के होते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में चल रहे पहले अशरे में परवरदिगार अपने बंदों पर विशेष रहमत बरसाते हैं ।
हाफिज ने स्पष्ट किया कि एक कुरआन पूरा होने को तरावीह का समापन न समझा जाए उन्होंने कहा कि रमजान की पहली रात से लेकर ईद-उल-फितर के चांद का दीदार होने तक कुरान-ए-पाक को सुनना और सुनाना दोनों सुन्नत हैं। उन्होंने गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आने का आह्वान किया तरावीह की नमाज अदा कर देश में अमन-चैन और सलामती खुशहाली के लिए लोगों ने एक साथ हाथ उठाकर अल्लाह से दुआ मांगी ।
पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत हाजी तहसीन सिद्दीकी ने बताया कि रमजान माह में तरावीह में कम से कम एक कुरान सुनी जाती है। यह दो-दो रकात करके पढ़ी जाती है। हर चार रकात के बाद थोड़े वक्फे के लिए रुका जाता है और दुआ मांगी जाती है।