
लखनऊ । समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि भूमाफियाओं और अपराधियों को संरक्षण दे रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सबसे बड़ी भूमाफिया पार्टी है।

अखिलेश यादव ने जारी एक बयान में कहा है कि भाजपा सरकार के दौरान अयोध्या समेत कई जिलों में हुई जमींनों की रजिस्ट्रियां देख ली जाएं तो पूरी पोल खुल जाएगी। हद तो यह हो गई कि सेना के पूर्व अधिकारी की जमीनों पर भी भू-माफिया कब्जा कर रहे हैं। विरोध करने पर मारपीट करते हैं। धमकी देते हैं। कानून-व्यवस्था की इससे खराब तस्वीर और क्या हो सकती है कि भू-माफियाओं ने सेना के रिटायर्ड ब्रिगेडियर की जमीन पर कब्जा कर लिया और विरोध करने पर जानलेवा हमला किया। पीड़ितों को न्याय नहीं मिल रहा है।
अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था ध्वस्त है। हत्या, लूट, बलात्कार, जमीनों पर कब्जे की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। विवाद में प्रदेश में हर दिन हत्याएं हो रही है। हालात बद से बदतर होती जा रही है। स्थितियां अब और बदहाल होती जा रही है। भाजपा सरकार में हर जिले में तेजी से भू-माफिया पनप रहे हैं। प्रदेश के जिलों-जिलों में दबंगों द्वारा ऐसी तमाम घटनाएं हो रही हैं। अयोध्या समेत कई स्थानों पर सरकार खुद जमीनों को गरीबों, किसानों से कौड़ियों के भाव छीन कर अपने चहेतों को दे रही है। भाजपा सरकार की जमीनों को कब्जाने की नीति से गरीब और किसान परेशान है।