अन्य

दरभंगा मेयर ने शहरवासियों से 12:30 से 2:00 बजे तक होली न मनाने की अपील की

पटना। बिहार के दरभंगा जिले की मेयर अंजुम आरा ने शहरवासियों से अपील की है कि 14 मार्च को जुमा के दिन 12.30 से 2.00 बजे तक होली न मनाएं।

उन्होंने कहा कि जुम्मा का समय नहीं बढ़ाया जा सकता, इसलिए होली पर दो घंटे का ब्रेक होना चाहिए। मेयर ने आग्रह किया कि होली खेलने वालों को मस्जिदों और प्रार्थना स्थलों से दो घंटे की दूरी बनाए रखनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि होली और रमज़ान पहले भी कई बार मनाए गए हैं और जिले में शांतिपूर्वक मनाए गए हैं। जिला प्रशासन ने शांति समिति की बैठक के बाद यह बयान दिया।