आगरा। होली और रमज़ान की सुरक्षा व्यवस्था मद्देनजर आज एसीपी सैयद अरीब अहमद ने भारी पुलिस बल के साथ गोबर चौकी वार्ड में पैदल मार्च किया उनके साथ क्षेत्रीय पार्षद पति मानसिंह राठौर भी पैदल मार्च में शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र का पैदल मार्च करते हुए लोगो से सौहार्द बनाए रखने की अपील की होली और जुमा की नमाज़ की लेकर सभी से शांति बनाते रखने की अपील की।

इस मौके पर पार्षद पति मानसिंह राठौर ने कहा कि आज एसीपी और पुलिस फोर्स के साथ हमने क्षेत्र में पैदल मार्च कर लोगों से सौहार्द बनाये रखने की अपील की है और क्षेत्र के लोगों ने भी ऐसा करने का आश्वासन दिया है। दोनों समाज के लोग मिलकर त्यौहार मनाएंगे ।