उत्तर प्रदेशजीवन शैली

होली के मद्देनज़र शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़:क्या बिक्री के आंकड़े बनायेंगे नया रिकॉर्ड?


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। होली का त्योहार नजदीक आते ही जिले में “शराब की दुकानों पर मयकशों की भीड़” बढ़ गई। शराब की दुकानों पर होली के मद्देनजर “होलिका दहन के दिन बंदी के समय पांच बजे तक खासा तामझाम और भीड़” रही। यह देखा जा रहा है कि लोग होली के दिन शराब की दुकानों की बंदी को लेकर पहले से ही अपना इंतजाम करनें में व्यस्त रहे। इसके लिए वे शराब के अपने निजी स्टॉक में बढ़ोतरी में मशगूल रहे।जिले में पिछले चार दिनों में शराब की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया। आबकारी विभाग के आंकड़े भी इस बढ़ी हुई बिक्री को सही साबित कर रहे हैं।


जिले में शराब की बिक्री को लेकर विभाग को भी काफी उम्मीदें थीं। पिछले साल के मुकाबले इस बार ज्यादा राजस्व मिलने की संभावना जताई जा रही है। इस बात को लेकर जिला आबकारीअधिकारी धर्मेंद्र नें विशेष निर्देश दिए थे कि शराब बिक्री के दौरान किसी भी तरह की अनियमितता न हो और सभी नियमों का पालन किया जाए।


पिछले कुछ दिनों में शराब की दुकानों पर लगी रही भीड़ को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार होली के दौरान शराब की बिक्री के आंकड़े नया रिकॉर्ड बना सकते हैं। अधिकारी इस पूरी प्रक्रिया पर नजर बनाए रहे,ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो और लोग सुरक्षित रूप से त्योहार का आनंद ले सकें।
हालांकि, बढ़ी हुई शराब बिक्री के बावजूद प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये। दुकानों पर निगरानी रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती रही ,ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो। लोग सुरक्षित तरीके से शराब खरीदकर घर पहुंच सकें।