अपराधउत्तर प्रदेश

मानव शर्मा की सास और साली को पुलिस ने किया गिरफ्तार पत्नी और बाकी लोगों की तलाश जारी

आगरा। चर्चित मानव शर्मा के आत्महत्या मामले में पुलिस ने उनकी सास पूनम और साली नीशू को मौसी के घर बरहन से गिरफ्तार कर किया है। इस मामले में मानव की पत्नी ने हाईकोर्ट में स्टे की याचिका लगाई थी। जिसको खारिज कर दिया गया है। पुलिस सभी अभियुक्तों को तलाश कर रही हैं। आज पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मानव की सास और साली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताते चले कि थाना सदर बाजार पर सूचना दी गयी कि वादी की पुत्रवधू आए दिन वादी के पुत्र मानव शर्मा के साथ लड़ाई झगड़ा, क्लेश करती थी।

तथा वादी के पुत्र को ऐलनिया धमकी देती थी कि मैं आत्महत्या करके तुम्हारे पूरे परिवार को झूठे मुकदमे में जेल में सड़वा दूंगी। मेरे परिजनों ने मेरी मर्जी के विरुद्ध शादी कर दी है मुझे तू पसंद नहीं है मैं तो किसी और से प्यार करती हूं। वादी के पुत्र ने तंग एवं परेशान होकर पुत्रवधू की उक्त हरकतों के बारे में कई बार फोन पर भी बताया, तब वादी ने उसे समझाया कि अभी नई शादी हुई है बाद में सब ठीक हो जाएगा, परंतु पुत्रवधू की हरकतों में कोई सुधार नहीं आया जिसके कारण वादी का पुत्र गहरे अवसाद का शिकार हो गया और अत्यधिक परेशान रहने लगा। अपनी पत्नी से परेशान होकर दिनांक 24.02.2025 को वादी के पुत्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।