
फिरोजाबाद। श्री दिगंबर जैन युवा संघर्ष समिति द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन श्री संजय जैन पी आर ओ की अध्यक्षता में वर्धमान पैलेस में किया गया।
इस अवसर कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि गण श्री अशोक जैन तुलसी विहार श्री अनूप जैन एडवोकेट श्री राजेंद्र प्रसाद जैन राजू डेकोरेटर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सामाजिक कार्यकर्ता सतेन्द्र जैन सौली डॉ नवीन जैन सीएमएस जिला चिकित्सालय श्री विजय जैन एड श्री जेके जैन श्री मुकेश जैन रेमजा श्री मयंक जैन माइक्रोटेक का समिति के पदाधिकारी ने स्वागत किया।



कार्यक्रम का संचालन श्री संजय जैन पी आर ओ एवं श्री कुलदीप मित्तल एडवोकेट ने संयुक्त रूप से किया ।

इस अवसर पर श्री अनुज जैन तुलसी विहार श्री सुरेंद्र जैन जी एम श्री अरुण जैन केमिकल श्री देवेंद्र जैन रसूलपुर श्री प्रदीप जैन पी पी श्री जितेंद्र जैन जीतू श्री धर्मेंद्र जैन रॉकी श्री श्याम जैन श्री मनीष जैन किड्स श्री संजय जैन रेमजा श्री निर्मल कुमार जैन उपभोक्ता श्री प्रदीप जैन कांच वाले श्री मनोज मित्तल जैन श्री मनीष जैन लोहे वाले श्री प्रदीप जैन वर्धमान श्री निमेष जैन श्री धीरज जैन सिघई श्री चंद्र प्रकाश जैन श्री आदेश जैन श्री आशीष जैन जैन श्री विशाल जैन एड श्री संजीव जैन पिलक्तर श्री सौरभ जैन किड्स श्री जे पी जैन श्री सुनील जैन रेमजा श्री शैलेंद्र जैन शैली श्री दिनेश जैन चाचू श्री विजय शर्मा श्री अमित गुप्ता श्री हरिओम वर्मा श्री प्रमोद राजोरिया सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे