उत्तर प्रदेश

दरगाह मरकज साबरी में हुआ 14 वाँ रोजा इफ्तार

आगरा – दरगाह मरकज साबरी 191 कम्पाउण्ड, आगरा क्लब, आगरा में 14वाँ रोजा इफ्तार हुआ । इस मौके पर अखिल भारतीय सर्वधर्म साबरी एकता संगठन के समस्त सदस्यों ने भाग लिया।

इस मौके पर दरगाह के सज्जादानशीं पीरज़ादा हाजी इमरान अली चिश्ती साबरी और पीरज़ादा हाजी कासिम अली शाह चिश्ती साबरी, पीरजादा बुन्दू खांन चिश्ती साबरी और मुरिदेनों व जायरीनों के साथ मिलकर 14 वाँ रोजा इफ्तार किया ।

सज्जादानशीं जी ने बताया कि 14 वाँ रोजा हमारे पीर ओ मुर्शीद पीर अलहाज तसद्दुक हुसैन अलमारूफ रमज़ान अलीशाह चिश्ती साबरी रहमतुल्ला अलैह के यौम ए पैदाइश का भी दिन आज ही है , इस सिलसिले को बढ़ाते हुऐ अपने भारत देश की एकता और भाईचारे के लिए खास दुआ की ।

इस मौके पर अखिल भारतीय सर्वधर्म साबरी एकता संगठन के परमजीत सिंह, शराफत हुसैन , शबाना खंडेलवाल,गुलाम मोहम्मद ,शब्बीर अब्बास, साहबजादगान अनीश साबरी, आरिफ साबरी, शकील साबरी , तरुन साबरी, करून साबरी,पुरषोत्तम साबरी,रफीक साबरी,ज़मील साबरी,इमरान,जावेद,राजकुमार साबरी,मदन साबरी,नूर मोहम्मद,डॉ.रतन सिंह,कुलदीप,सिंह,संजू साबरी,अनिल साबरी,जय सिंहरमान ,सोनिया,नगीना,रानी सिंह,मायदेवी,आदि सदस्य गण मौजूद रहे|