उत्तर प्रदेश

हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल एक बार फिर देखने को मिली

कासगंज।सहावर विकासखंड के गांव गढ़का में मगरिब की नमाज के दौरान एक हिंदू परिवार मस्जिद पर आकर मुस्लिम भाइयों से कहा कि होली के ऊपर हम अपने घर महाराष्ट्र जाना चाहते थे मगर बिजली के ठेकेदार ने हमें रुपया नहीं दिया है हम फर्रुखाबाद में ठेकेदार का कम कर रहे थे।जिसका किराया ना होने के कारण हम अपने घर नहीं जा सके हम चाहते हैं आप लोग कुछ हमारी मदद कर दें यह बात सुनकर गांव वालों ने उनको खाना खिलाया और सब लोगों ने पैसे देकर उनका रवाना किया।

पूर्व प्रधान उमरू खान ने बताया कि इससे पहले कोरोना काल में गढ़का गांव के निवासी शर्मा जी का देहांत हो गया उनके परिवार के लोग बाहर मौजूद थे तो गांव के मुस्लिम भाइयों ने उनका हिंदू रीत रिवाज से अंतिम संस्कार किया जो काफी चर्चा में रहा.