राजस्थान

उपभोक्ता सप्ताह विशेष

जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने शुरू की ‘स्लोगन लिखो, ईनाम पाओ’ ऑनलाइन प्रतियोगिता

गूगल लिंक पर किसी भी आयु वर्ग के व्यक्ति लिख सकते हैं उपभोक्ता जागरूकता पर स्लोगन

चयनित श्रेष्ठ स्लोगन के लेखक को मिलेगा नकद ईनाम

झुंझुनूं । उपभोक्ता जागरूकता सप्ताह के तहत जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग झुंझुनूं द्वारा उपभोक्ता जागरूकता पर ऑनलाइन ‘स्लोगन लिखो ईनाम पाओ’ प्रतियोगिता आयोजित की गई है। जिला आयोग अध्यक्ष मनोज कुमार मील ने बताया कि आयोग द्वारा जारी किए गए गूगल लिंक
https://forms.gle/y4fu9hhdeecxGbYCA

पर क्लिक करके कोई भी व्यक्ति (किसी भी आयु वर्ग का) इसमें हर खरीद पर बिल लेने, सही तौल, एमआरपी पर तोल-मोल, एक्सपायरी डेट वस्तुएं नहीं बेचने या खरीदने, धोखाधडी पर उपभोक्ता आयोग में शिकायत, डार्क पैटर्न के मामले , सेवादोष साबित होने पर प्रतितोष पाने, भ्रामक प्रचार कर सेवा या वस्तु बेचने पर रोक, मेडिकल नेग्लीजेंसी, अनुचित व्यापार-व्यवहार समेत उपभोक्ता जागरूकता के विभिन्न मुद्दों पर स्लोगन लिखकर सबमिट कर सकता है। चयनित श्रेष्ठ स्लोगन लिखने वाले विजेताओं को जिला स्तरीय कार्यक्रम में नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।