
आगरा। सरिताधाम सोसाइटी द्वारा हर बर्ष की तरह इस बर्ष भी दो दिवसीय ब्रज क्षेत्र के पध्दति राधा कृष्ण स्वरूप संग खेली फूलों की होली जमकर राधा कृष्ण का रास लीला का जमकर उठाया लाभ चाट पकोड़ी , मीठी गुजिया ,ठंडाई, व प्रतीभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ इस वर्ष होली का पर्व हर्षोल्लास और एकता के साथ मनाया गया। सोसाइटी के सभी सदस्यों ने मिलकर रंगों के इस त्योहार का आनंद लिया।




इस अवसर पर एक विशेष मंडली ने राधा-कृष्ण की भूमिका निभाई, जिससे माहौल भक्तिमय और आनंददायक हो गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राधा कृष्ण भक्ति भजन मंडली वृन्दावन से आये कलाकारों द्वारा प्रस्तुति पर जमकर लोग थिरके पूरा माहौल वृन्दावनमय हो गया

सभी उपस्थित लोगों ने रंगों से खेलते हुए संगीत और डांस का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम के दौरान ठंडाई और विशेष रात्रिभोज की व्यवस्था भी की गई, जिससे सभी को स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद मिला।
सोसाइटी के सदस्यों ने इस आयोजन को एकजुटता और प्रेम का प्रतीक बताया और भविष्य में भी ऐसे सामूहिक उत्सवों को मनाने की इच्छा व्यक्त की।
