आगरा। हज़रत इमाम हसन अली मुकाम के जन्म दिन पर दरगाह हज़रत सैयदना ओलिया बाबा रह० अलैह हन्ना गली छीपीटोला पर आज रोजा इफ़्तार किया गया। रोज़ा इफ़्तार में दरगाह के सज्जादा नशीन मिया मुहम्मद हुसैन रशीदी ने कहा कि आज ही के दिन हज़रत इमाम हसन अली मुकाम पैदाइश हुई आप हज़रत मुहम्मद स •अ •व • की बेटी के बड़े बेटे है आप अमीरूल मोमनींन पांचवे खलीफा हुए । आप के हसन हुसैन के बारे अल्लाह के नबी का ऐलान है के हसन हुसैन जन्नत के नोजवानों के सरदार है । दरगाह के सज्जादा नशीन मिया मुहम्मद हुसैन रशीदी ने आगे बताया कि रमज़ान का ये दूसरा अशरा है।
इसमें अल्लाह ताला से अपने लिए औऱ जो इस दुनियां से चले गये उनके लिए मगफिरत दुआ करनी चाहिए।औऱ जो ज़िंदा है उन का ख्याल रखो अपनो का जो अपने नही है उनका भी ख़्याल रखो आस पास जो परेशान हाल हे उनकी मदद के लिये आगे बढ़ें जिस तरह से भी मदद हो सके मदद करो। रोज़ा इफ्तार में मुहम्मद उबैर हुसैन , मोहम्मद हस्सान मोहम्मद इस्माईल सूफी इक़बाल , मोहम्मद उस्मान,भुल्ले शाह , मोहम्मद इदरीस,मोहम्मद उस्मान हाजी नवाब साहब , शकील , राहत क़ादरी ,मोहम्मद इकराम ,नईम ,सुहेल सुनील वरुण महेश ,असफाक शाहिद , सखानबुद्दीन इरशाद समीर , इब्राहिम, सलीम सूफी , नसीर ,अंसार सूफी लाला, आदी शरीक़ हुए ।