उत्तर प्रदेश

आंबेडकर भवन हटाने को लेकर रेलवे के नोटिस से कांग्रेसियों में रोष

आगरा। बारह खम्बा शाहगंज स्थित आंबेडकर भवन को रेलवे द्वारा 15 दिन मे हटाने के नोटिस को लेकर कांग्रेसियों में भारी रोष है सोमवार को कांग्रेसियों ने दलित समुदाय के सैकड़ो लोगों के साथ अंबेडकर भवन से डीआरएम ऑफिस तक मार्च करना चाहते थे, लेकिन रेलवे और पुलिस अधिकारियो ने मौके पर ही कांग्रेसियों से ज्ञापन ले लिया और कार्रवाई न करने का आश्वासन दिया शाहगंज के बारह खम्बा रेलवे फाटक संख्या 75 ए के पास स्थित अंबेडकर भवन पर 11 मार्च को सीनियर सेक्शन इंजीनियर ईदगाह की ओर से जारी नोटिस को चस्पा किया गया है जिसमें अंबेडकर भवन को रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण बताते हुए 15 दिन में हटाने को कहा गया है। जिसको लेकर दलित समुदाय के साथ -साथ कांग्रेसियों में भी रोष है।

महानगर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष अमित सिंह ने कहा की रेलवे ने हटधर्मिता दिखाते हुए और बिना दलित समुदाय की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए नोटिस दिया गया है जो हिटलर शाही को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई दलित समुदाय के साथ अन्याय को दर्शाता है।

अमित सिंह,अश्वनी कुमार बिट्टू,अमीचंद जाटव,लक्ष्मी नारायण, अज़हर वारसी,भूरी सिंह डंपी,गीता सिंह, राजीव गुप्ता,सतेंद्र केम, आशीष प्रिंस,विकास माहौर,बासित अली,धर्मेंद्र सिंह, विवेक सिंह, निशांत सिंह,उमेश कुमार,विपिन सोनी आदि मौजूद रहे।