पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत हाजी तहसीन सिद्दीक भी रोजा इफ्तार में शामिल
संवाद।।तौफीक फारूकी
गुरसहायगंज में पवित्र माह रमजान की बरकतों को साझा करने का अनूठा उदाहरण देखने को मिला आशिक़ाने-ग़ौस -ए आज़म-कमेटी की ओर से रोजा-इफ्तार का आयोजन किया गया। गुरसहायगंज के मोहल्ला गांधीनगर में रविवार को गेस्ट हाउस एस एम में सामने संपन्न हुआ
कमेटी द्वारा रोजेदारों के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी
रमजान-उल-मुबारक के 15वां रोजा के मौके पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें रोजा इफ्तार में कस्बे के सैकड़ो रोजेदारों ने रोजा इफ्तार दावत में शिरकत की
फर्रुखाबाद पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत हाजी तहसीन सिद्दीकी ने कहा, ‘ मुझे बहुत अच्छा लगा। हमें सामाजिक सद्भाव के साथ रहना चाहिए। भारत एक बड़ा लोकतंत्र है और इस लोकतंत्र में हमें शांति और प्रेम के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है। हमारा देश प्रेम और सद्भाव के खूबसूरत धागे में बंधा हुआ है।’
आशिक़ाने ग़ौस ए आज़म कमेटी के लोगों ने कहा कि देश में भाईचारा, प्रेम और सद्भावना का माहौल है। लोग भी यही चाहते हैं। मेरी खुदा से यही दुआ है कि हमेशा ऐसा खुशनुमा माहौल बना रहे।
इफ्तार के बाद रोजेदारों ने नमाज पढ़कर अल्लाह से दुआ मांगी। इस दौरान हाजी तहसीन सिद्दीकी ने रमजान की खासियत और रोजा इफ्तार कराए जाने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हुजूर सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम ने फरमाया कि एक रोजेदार को जो कोई इफतार कराए अल्लाह ताला उसे ज्यादा सवाब देता है
इस दौरान सभासद सैनुद्दीन उर्फ भूरा, हाजी शाहिद सिद्दीकी, अनवर, पूर्व सभासद अयूब , एम एस गेस्ट हाउस के संचालक गुड्डू , अब्दुल समद राजा, सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे। नमाजियों ने कहा कि ऐसे आयोजन से भाईचारा कायम रहता है।