उत्तर प्रदेश

नागपुर हिंसा पर बोली मायावती किसी के मज़ार को तोड़ना ठीक नहीं।

लखनऊ। महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा को लेकर बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती का बयान सामने आया है. मायावती ने कहा कि महाराष्ट्र में किसी की भी कब्र व मजार आदि को क्षति पहुंचाना व तोड़ना ठीक नहीं, क्योंकि इससे वहां आपसी भाईचारा, शांति और सौहार्द बिगड़ रहा है. बसपा प्रमुख ने सरकार से मांग की कि ऐसे मामलों में खासकर नागपुर के अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे वरना हालात काफी बिगड़ सकते हैं, जो ठीक नहीं.