उत्तर प्रदेश

बांझपन व प्रजनन सम्बंधी समस्याओं पर होगा मंथन, जुटेंगे एक हजार प्रतिनिधि

21-23 मार्च तक 36वां यूपीकॉन 2025 में होगा महिलाओं सम्बंधी बीमारियों के कारण व निदान पर मंथन, इलाज की नई तकनीकों पर चर्चा सहित 280 शोधपत्र किए जाएंगे प्रस्तुत

आगरा। बांझपन, प्रजनन, कैंसर, एनीमियां सहित महिलाओं सम्बंधी विभिन्न रोगों के कारण व इलाज पर चर्चा करने के लिए 21-23 मार्च तक देश भर से एक हजार से अधिक विशेषज्ञ जुटेंगे। एसएन मेडिकल कालेज के स्त्री-प्रसूति रोग विभाग व एओजीएस के संयुक्त तत्वावधान में होटल डबल ट्री बाई हिल्टन में 36वां वार्षिक अधिवेशन यूपीकॉन 2025 का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें 280 से अधिक शोधपत्र भी प्रस्तुत किए जाएंगे।


यह जानकारी आज आमंत्रण पत्र विमोचन कार्यक्रम में एसएन मेडिकल कालेज के स्त्री व प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष व आयोजन सचिव डॉ. रिचा सिंह व अध्यक्ष सरोज सिंह ने दी। बताया कि कार्यशाला में उप्र के विभिन्न शहरों के अलावा दिल्ली, रोहतक, फरीदाबाद, जयपुर, मुम्बई, अहमदाबाद, नागपुर, चैन्नई, मनीपाल बैंगलुरु, भोपाल, इंदौर, शिमला, भुवनेश्वर से प्रख्यात विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे।

कार्यशाला का उद्घाटन 22 मार्च को सुबह 11.30 बजे मुख्य अतिथि डॉ. सुनीता तेंदुलवाडकर व विशिष्ठ अतिथि एसएन मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. प्रशान्त गुप्ता करेंगे।

20 मार्च को सुबह 6 बजे वॉकॉथन के साथ कार्यशाला का आगाज होगा। जिसमें महिलाओं के स्वास्थ्य सम्बंधी विषयों पर आमजन को जागरूक किया जाएगा। डॉ. नरेन्द्र मल्होत्रा व डॉ. सुषमा सिंह ने बताया कि 21 मार्च को सुबह 10.30 बजे से प्रजनन, बांझपन, कॉस्मेटिक एंड स्थेटिक गाइनी, अट्रासाउंड, पीपीएच, क्रिटिकल केयर वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। रवि वुमैन हॉस्पीटल में एंडोस्कोपी वर्कशॉप होगी। 23 मार्च को दोपहर 3 बजे से पब्लिक फोरम का आयोजन होगा, जिसमें प्लास्टिक प्रदूषण, नियमित स्वास्थ जांच, मानसिक स्वास्थ, कैंसर के विषय में जागरूकता जैसे विषयों पर चर्चा होगी। मुख्य अतिथि पूरन डावर होंगे।

इस अवसर पर डॉ. अनुपम गुप्ता, डॉ. शिखा सिंह, डॉ. निधि गुप्ता, डॉ. पूनम यादव, डॉ. रत्ना शर्मा, डॉ. हेमा सडाना, डॉ. मनीषा गुप्ता, डॉ. नीलम रावत, डॉ. मोहिता पैंगोरिया, डॉ. मीनल जैन, डॉ. उर्वशी, डॉ. अनु पाठक, डॉ. अभिलाषा यादव, डॉ. आकांक्षा गुप्ता, डॉ. आरती मनोज, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. रत्ना शर्मा, डॉ. सविता त्यागी आदि उपस्थित थीं।