अपराधउत्तर प्रदेश

एसओजी, सर्विलांस एवं थाना सहावर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में बाद पुलिस मुठभेड़ दो शातिर गौकश घायल, गिरफ्तार

संवाद।। नूरुल इस्लाम

तीन अभि0गण अंधेरें का फायदा उठाकर मौके से फरार, गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास एवं काॅम्बिंग जारी

कासगंज। पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज  राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में गोकशी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के परिदृश्य चलाए जा रहे अभियान में क्षेत्राधिकारी सहावर सुश्री शाहिदा नसरीन के नेतृत्व मेें थाना सहावर पुलिस, एसओजी एवं सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही मेें गोकशी की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना सहावर क्षेत्र के ग्राम फरीदपुर जंगल से दो शातिर गोकशों को बाद पुलिस मुठभेड़ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त इमरान उर्फ पलुआ पुत्र मुशीर खान निवासी कुरैशी मोहल्ला थाना सहावर जनपद कासगंज व तौशीफ पुत्र मटरु निवासी मोहल्ला काजी थाना सहावर जनपद कासगंज द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करना, पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षा में सूक्ष्मबल का प्रयोग करते हुए दो अभियुक्तगण उपरोक्त का घायल होना एवं तीन अभियुक्तगण मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भागना जिनकी गिरफ्तारी में तलाश एवं काॅम्बिंग जारी है व घायल अभि0गण के जीवन रक्षा के दृष्टिगत उन्हें चिकित्सालय भेजा गया है। घटना के सम्बन्ध में थाना सहावर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगण के विरुद्ध पूर्व से गोकशी, गैंगस्टर एक्ट के गंभीर अभियोग पंजीकृत हैं जो शातिर गोकश तथा थाना सहावर से हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं। पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 25000/- रुपये के पुरस्कार की घोषणा पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा की गई है।

गिरफ्तार अभि0गण का विवरण-

  1. इमरान उर्फ पलुआ पुत्र मुशीर खान निवासी कुरैशी मोहल्ला थाना सहावर जनपद कासगंज
  2. तौशीफ पुत्र मटरु निवासी मोहल्ला काजी थाना सहावर जनपद कासगंज

बरामदगी

  1. दो गौ-वंशीय बैल जिंदा
  2. दो अवैध तमंचा, 03 जिंदा व 04 खोखा कारतूस
  3. दो मोटर साइकिल
  4. गोकशी में प्रयुक्त उपकरण (रस्सी, छुरी, दाब व कुल्हाड़ी)

आपराधिक इतिहास इमरान उर्फ पलुआ –

  1. मु0अ0स0 39/2019 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना सहावर
  2. मु0अ0स0 38/2019 धारा 3/5/8 गौवध अधि० थाना सहावर
  3. मु0अ0स0 193/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट अधि० थाना सहावर
  4. मु0अ0स0 235/2021 धारा 147, 323, 427, 452, 504, 506 भादवि थाना सहावर
  5. मु0अ0स0 86/024 धारा 60 आबकारी अधि० थाना सहावर
  6. मु0अ0स0 486/2017 धारा 268, 269, 270 भादवि थाना सहावर
  7. मु0अ0स0 140/2023 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 थाना सहावर
  8. मु0अ0स0 232/2021 धारा 3/5/8 गौवध अधि० थाना सहावर
  9. मु0अ0स0 258/2017 धारा 3/5/8 गौवध अधि० थाना सहावर
  10. मु0अ0स0 449/2017 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट अधि० थाना सहावर

आपराधिक इतिहास तौसीफ पुत्र मटरू –

  1. मु0अ0स0 42/2017 धारा 3/5/8 गौवध अधि० व 11 पशु कुरता अधि० थाना सहावर
  2. मु0अ0स0 343/2020 धारा 380, 411, 457 भादवि थाना सहावर जनपद कासगंज
  3. मु0अ0स0 449/2017 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट अधि० थाना सहावर।
  4. मु0अ0स0 486/2017 धारा 268, 269, 270 भादवि थाना सहावर जनपद कासगंज।

पुलिस टीम –

  1. प्रवेश राणा प्रभारी निरीक्षक थाना सहावर मय टीम
  2. प्रेमपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस मय टीम
  3. विनय शर्मा प्रभारी एसओजी मय टीम