अन्य

लखनऊ तथा मथुरा की घटना को लेकर अधिवक्ता समाज की हुई जीत

 

लखनऊ एंव मथुरा के सफल आन्दोलन के बाद अब अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लेकर अधिवक्ताओ ने कसी कमर।

लखनऊ मथुरा की घटना ने अधिवक्ताओ की एकता को किया प्रदर्शित

आगरा। राजधानी लखनऊ में अधिवक्ताओ के ऊपर हुये बर्बर लाठीचार्ज के बाद अधिवक्ताओं के विरुद्ध हुयी एफ०आई०आर की घटना तथा मथुरा में अधिवक्ता अमरजीत सिंह के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था तथा अभद्र व्यवहार किया गया था जिसे लेकर जनमंच द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज जनमंच के आवाहन पर सभी बार एसोसियेशनो के अधिवक्ता सिविल कोर्ट परिसर आगरा में डकैती कोर्ट के सामने जनमंच अध्यक्ष चौ० अजय सिंह के चैम्बर पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में राजधानी लखनऊ और मथुरा के प्रकरण को लेकर आगामी आन्दोलन की रूपरेखा पर चर्चा होनी थी पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार बैठक में चर्चा हुई।

बैठक में सभी अधिवक्ताओ ने अपने अपने विचार रखे तथा जनमंच अध्यक्ष चौ० अजय सिंह ने दोनों घटनाओ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लखनऊ के अवध बार एसोसियेशन के महामंत्री गनोज कुमार द्विवेदी से फोन पर वार्ता हुयी और घटनाक्रम पर जानकारी साक्षा की जिस पर अवध बार एसोसियेशन के महामंत्री मनोज कुमार द्विवेदी ने अवगत कराया कि लखनऊ में हुये प्रकरण को लेकर समूचे प्रदेश में हुये आन्दोलन के दबाब में प्रशासन द्वारा घटना के समस्त दोषी पुलिस अधिकारियों को सस्पेंण्ड कर दिया गया है तथा अधिवक्ता के विरूद्ध दर्ज एफ०आई०आर को समाप्त कर दिया गया है तथा घटना की निष्पक्ष जांच के आदेश किये गये है जो जांच पारदर्शी होगी।
दूसरी तरफ मथुरा बार एसोसियेशन के महामंत्री से हुयी वार्ता में उनके द्वारा लिखित रूप से व्हाटसएप पर अवगत कराया गया। मथुरा बार एसोसियेशन के अध्यक्ष  प्रदीप कुमार मिश्रा की मौजूदगी में वरिष्ठ अधिवक्तागणों की एक बैठक बुलायी गयी जिसमें पुलिस के खिलाफ चल रहे आन्दोलन पर संज्ञान लेते हुये प्रकरण में उच्च अधिकारियों से हुयी वार्ता के बाद अधिवक्ता अमरजीत सिंह के विरूद्ध दर्ज एफ०आई०आर को समाप्त कर अधिवक्ता अमरजीत सिंह से पुलिसकर्मी द्वारा माफी मांगने के बाद घटनाक्रम समाप्त हो गया है तथा हड़ताल को वापस लिये जाने की घोषणा की गयी।

बैठक में दोनो प्रकरणो की जानकारी साझा करने के बाद अधिवक्ता समाज ने कहा कि दोनो प्रकरणो में अधिवक्ता समाज की एकता और अखण्डता की जीत हुयी है तथा शासन प्रशासन अधिवक्ताओं के सामने घुटने टेकने पर हुआ मजबूर यह सही मायने में अधिवक्ताओं की एकता की जीत है और अधिवक्ताओं की इस एकत्ता और अखण्डता को हमें बनाये रखना होगा। साथ ही साथ बैठक में अधिवक्ताओ ने कहा कि समूचे उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं को अब अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू कराये जाने की मांग को लेकर प्रभावी आन्दोलन की रणनीति पर विचार करना चाहिये अधिवक्ताओं ने बार काउन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश एव बार काउन्सिल ऑफ इण्डिया से आग्रह किया कि अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू कराये जाने को लेकर सरकार पर दबाब बनायें जिससे आगामी सत्र में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू कराया जा सके।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जनमंच अध्यक्ष चौ० अजय सिंह एव चौ० हरदयाल सिंह एंव उदयवीर सिंह ने की तथा संचालन वीरेन्द्र फौजदार ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पवन गुप्ता आगरा एडवोकेट एसोसियेशन के महामंत्री फूल सिंह चौहान, राजीव गांधी बार एसोसियेशन के अध्यक्ष रमाशंकर शर्मा, सचिव धीरेन्द्र गुप्ता, अशोक दीक्षित, बंगाली शर्मा, अमर सिंह कमल, सत्येन्द्र कुमार यादव, श्याम सुन्दर उर्फ प्रशान्त सिकरवार, सत्यप्रकाश शर्मा, जितेन्द्र अरेला, मोहन लाल, चन्द्रभान सिंह निर्मल, के०वी० लाल कुलश्रेष्ठ पवन कठेरिया, सुरेन्द्र सिंह लोधी, विकान्त गुप्ता, सुरेन्द्र कुमार त्यागी, पवन शर्मा, रवि चौधरी, विद्याराम बघेल, छोटे लाल, पूर्व ए०डी०जी०सी० सुभाष चन्द, गिर्राज रावत, शिव कुमार सैनी, शिवराम सिंह चौहान, दिलीप फौजदार, चौ० विशाल सिंह, उमेश कुमार दीक्षित, सुरेन्द्र सिंह धाकरे, मोहन लाल, राजू सिकरवार, रामेश्वर आदि उपस्थित रहे।