उत्तर प्रदेश

देश के सबसे बडे बकरी फार्म-युवान एग्रो फार्म का हुआ उद्घाटन, केन्द्रीय मंत्री बोले पीएम का सपना हो रहा सच

आगराः भारत के पशुधन कृषि क्षेत्र में एक नया मील का पत्थर स्थापित करते हुए, देश का पहला हाई-टेक गोट फार्म, युवान एग्रो फार्म एण्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट, का शुभारंभ आगरा में बिजामई गॉव फतेहाबाद रोड में हुआ। फार्म का शुभारंभ माननीय डॉ..एस.पी सिंह बघेल, संसद सदस्य(लोकसभा आगरा) केन्द्रीय राज्यमंत्री-मत्स्य पालन, पशुपालन एंव डेयरी और पंचायती राज्य मंत्रालय द्वारा किया गया। पांच हजार बकरे-बकरियों वाले युवान गोट फार्म, आगरा, का उद्घाटन करते हुए केन्द्रीय डॉ. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि ये फार्म बिना किसी सरकारी मदद के खुला है. अच्छी बात ये है कि यहां पर प्योर ब्रीड के बकरे-बकरियां पाले जा रहे हैं क्योंकि पशुपालन में असल खेल तो नस्ल का ही हैं। साथ ही उन्होने ये कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी किसानों की जो इनकम डबल करने की बात कहते हैं वो खेती संग पशुपालन से मुमकिन है ।
फिल्म एक्टर रजा मुराद ने भी देखा युवान फार्म
फिल्म एक्टर रजा मुराद भी फार्म के उद्घाटन के मौके पर आगरा आए हुए थे. इस दौरान उन्होंने करीब तीन घंटे तक युवान गोट फार्म देखा. बकरे-बकरियों के शेड में जाकर उनके बीच खेलते हुए नजर आए. फार्म में मौजूद बकरे-बकरियों की नस्ल के बारे में जानकारी ली. उन्हें क्या और कैसे खिलाया जा रहा है इस बारे में भी बहुत बारिकी से सवाल किए.,
विदेशी तर्ज पर तीन तरह से काम करेगा युवान 
युवान एग्रो फार्म के संचालक श्री डीके सिंह ने कहा कि युवान एग्रो फार्म में 70 से अधिक लोग कार्यरत है अभी हम 200 से अधिक किसानो से जुडे है हमारा लक्ष्य अगले 2 वर्षो में ट्रेनिंग प्रोग्राम,कंसल्टेसी एंव मेडिकल फैसेलिटी के तहत 10000 से अधिक लोगो जोडना एंव उनको  रोजगार देना है। बकरी पालन बेहद ही फायदेमंद रोजगार है। इससे किसान बहुत ही कम समय में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। यह किसानों की आय को दोगुना करने में सहायक होगा।
  युवान एग्रो फार्म 250,000 वर्ग फुट के विशाल हरे-भरे ग्रामीण इलाके में फैला हुआ है। यह फार्म उच्च नस्ल की बकरियों का घर है। फार्म में लगभग 5000 गोट है एंव अगले 5 साल में 25000 जानवर तक पहुचने का लक्ष्य है। फार्म में बकरियों के आवास के लिए 5 ऐलिवेटेड  शेड है जो 80,000 वर्ग फुट में बने हुए है आवास के साथ-साथ 100000 वर्ग फुट में खेल क्षेत्र की व्यवस्था है। फार्म में बकरियों की देखभाल के लिए समर्पित एक उन्नत अस्पताल की भी व्यवस्था है। पूरे ऑपरेशन और प्रक्रियाओं की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे की जाती है। यहा पर कार्यरत स्टाफ के लिए रहने एंव खाने की उच्च व्यवस्था है। एक-दो दिन फार्म पर रुक कर अच्छी तरह से देखभाल कर बकरे खरीदने की सुविधा देने के लिए आने वाले ग्राहकों के लिए हमारे फार्म पर 5- स्टॉर गेस्ट हाउस बनाया गया है साथ ही बकरे-बकरी खरीदकर ले जाने के बाद किसानों को लगातार मुफ्त सलाह दी जाएगी।
वर्ष 2026 के अन्त तक,युवान एग्रो फार्म द्वारा सालाना 360000 लीटर बकरी के दूध का प्रभावशाली उत्पादन करने का अनुमान है। फार्म में दूध से चीज बनाकर घरेलू और इंटरनेशनल बाजार में सप्लाई किया जाएगा। साथ ही ब्रीडिंग में पैदा होने वाले बच्चे किसानों को देकर उनकी जीविका सुधारी जाएगी और तैयार बकरे किसानों से खरीदे जाएंगे। बाजार में डिमांड के हिसाब से फार्म के बकरे बेचे जाएंगे।
युवान एग्रो फार्म हिन्दुस्तान की एक मात्र ऐसी संस्था है जिसे इंटरनेशनल गोट एसोसिएषन (IGA) से मान्यता प्राप्त है अपने दूरदर्शी रोडमैप के हिस्से के रूप में युवान एग्रो फार्म अगले साल तक इंटरनेशनल गोट एसोसिएषन (IGA) के वैज्ञानिको के साथ मिलकर अपने परिसर में वेटरनिरी कॉलेज एंव प्रयोगशालाएं खोलने की योजना बना रहा है।
युवान एग्रो फार्म को ISO 9001:2015 से मान्यता प्राप्त है जो इसके वैश्विक और राष्ट्रीय महत्व को दर्शाता है। युवान फार्म प्रजनन और आनुवंशिक सुधार सुविधाएं भी प्रदान करता है। हमारा उन्नत प्रजनन कार्यक्रम बेहतर आनुवंशिकी, स्वस्थ पशुधन को बढ़ाने के इच्छुक किसानों के लिए उच्च उत्पादकता को सुनिश्चित करता है।