दिल्ली

खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 के दूसरे संस्करण का उद्घाटन

संवाद।। सादिक जलाल(8800785167)


नई दिल्ली: केंद्रीय युवा मामले एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डा. मनसुख मांडविया ने गुरुवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर के केडी जाधव इंडोर हाल में खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया। आठ दिनों तक चलने वाले इस प्रतिष्ठित आयोजन में छह खेल विधाओं में 1300 से अधिक पैरा एथलीट अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।


अप्रैल 2025 में बिहार राज्य खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की मेजबानी करेगा। इन खेलों का आयोजन राज्य के पांच जिलों—पटना, राजगीर (नालंदा), भागलपुर, गया और बेगूसराय—में किया जाएगा। बेगूसराय में फुटबॉल और भागलपुर में बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। राजगीर खेल अकादमी में सबसे अधिक खेलों का आयोजन प्रस्तावित है।


खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 का आयोजन दो चरणों में किया गया:


आइस स्पोर्ट्स: 23 से 27 जनवरी 2025 तक लेह, लद्दाख में आयोजित किए गए।
स्नो स्पोर्ट्स: 9 से 12 मार्च 2025 तक गुलमर्ग, कश्मीर में आयोजित किए गए।


इन आयोजनों का उद्देश्य भारत में शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देना और युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा का अवसर प्रदान करना है।


इन सभी आयोजनों के माध्यम से खेलो इंडिया कार्यक्रम देश में खेल संस्कृति को सुदृढ़ करने और युवा प्रतिभाओं को इस अवसर पर छह प्रमुख भारतीय पैरालिंपियन सिमरन शर्मा (एथलेटिक्स), प्रवीण कुमार (बैडमिंटन), नितेश कुमार (बैडमिंटन), नित्या (बैडमिंटन) और प्रीति पाल (एथलेटिक्स) ने केंद्रीय मंत्री डा. मनसुख मांडविया, केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डा. वीरेंद्र कुमार, अरुणाचल प्रदेश के खेल और युवा मामलों के मंत्री केंटो जिनी, और भारतीय पैरालिंपिक समिति के अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया के साथ मिलकर एक मशाल ली के माध्यम से खेलों को औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाई।

डा. मनसुख मांडविया ने कहा, खेलो इंडिया कार्यक्रम भारतीय खेलों के लिए एक क्रांतिकारी पहल बन चुका है। चाहे वह खेलो इंडिया यूथ गेम्स हो, स्कूल गेम्स, विंटर गेम्स या पैरा गेम्स। हमारे एथलीट हर मंच पर देश को गौरवान्वित कर रहे हैं।” उन्होंने पेरिस पैरालिंपिक 2024 में भारत के 29 पदकों का जिक्र करते हुए कहा, जब कोई दृढ़ निश्चयी होता है, सही दिशा में आगे बढ़ता है और कड़ी मेहनत करता है, तो सफलता निश्चित होती है। खेलो इंडिया पैरा गेम्स एथलीटों के लिए नए अवसर और सफलता की राहें खोल रहा है, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन का हिस्सा है।