लखनऊ।शुक्रवार सुबह दिल्ली से लखनऊ पहुंची एयर इंडिया फ्लाइट 2485 में एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई। यात्री अचेत हालत में था और उसने अपनी सीट बेल्ट तक नहीं खोली थी।अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक यात्री को दिल का दौरा पड़ा था,लेकिन फ्लाइट उतरते समय यह घटना हुई,जिससे किसी का ध्यान उस पर नहीं गया। बता दें कि फ्लाइट सुबह 8:10 बजे दिल्ली से लखनऊ पहुंची थी।
मृतक यात्री की पहचान आसिफ उद्दौला अंसारी के रूप में हुई है।एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक यात्री की तबीयत बिगड़ गई थी,जिसकी सूचना फ्लाइट के क्रूर सदस्यों ने दी।इसके बाद तुरंत सीपीआर और अन्य प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद यात्री को अस्पताल के लिए लाइव सपोर्ट एंबुलेंस से रवाना किया गया। कोशिशें के बावजूद यात्री की जान नहीं बच पाई।
बता दें कि इससे पहले भी एक महिला यात्री की जान जा चुकी है।महिला इंडिगो की फ्लाइट से कर्नाटक जा रही थी। 18 मार्च को बेंगलुरु जा रही महिला टर्मिनल-3 के ऊपर तल पर स्थित बोर्डिंग गेट के पास थी जब उसकी तबीयत बिगड़ी।महिला यात्री अचानक गिर पड़ी थी।एयरपोर्ट प्रशासन ने तुरंत मेडिकल टीम को बुलाया।तुरंत मेडिकल टीम ने सीपीआर दिया।एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस में अस्पताल भेजा गया। लोकबंधु अस्पताल में महिला की मौत हो गई।एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार महिला का नाम मंगलम्मा था,वह उत्तर बेंगलुरु महादेशवर नगर होरालहल्ली की रहने वाली थी।