उत्तर प्रदेश

डीपीएस में यूपी की पहली एयरोस्पेस लैब शुरू

संवाद।। जाहिद वारसी

एडीएम अभिनव रंजन ने किया एयरोस्पेस लैब का उद्घाटन

इटावा शिक्षा के साथ साथ यदि विशेष तकनीकी शिक्षा भी जुड़ जाए तो बच्चों के शैक्षिक विकास की गति अपने आप ही रॉकेट की तरह ही तेज हो जाती है। इसी क्रम में शैक्षिक जगत में शिक्षा और खेल गतिविधि में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा ने विद्यालय में उत्तर प्रदेश की पहली एयरोस्पेस लैब स्थापित करने का भी खिताब अपने नाम कर लिया ।

दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा में यूपी की प्रथम एयरोस्पेस लैब का भव्य शुभारंभ अपर जिलाधिकारी, इटावा अभिनव रंजन श्रीवास्तव द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर डीपीएस के चेयरमैन डॉ विवेक यादव एवम वाइस चेयरमैन डॉ प्रीति यादव द्वारा बुके देकर उनका स्वागत किया।

डीपीएस स्कूल के बच्चों के शानदार बैगपाइपर बैंड ने अगवानी करते हुए उन्हे स्पेशल गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

मुख्य अतिथि द्वारा सर्वप्रथम श्री गणेश जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण एवम दीप प्रज्वलन किया गया।
उद्घाटन के उपरान्त मुख्य अतिथि ने नवनिर्मित एयरोस्पेस लैब का निरीक्षण किया जिसमे उन्होंने CNC मशीन, 3D प्रिंटर, विंड टनल, वी 1 वी 2 एयर क्राफ्ट, सेटेलाइट मॉडल्स, ड्रोन,आर सी प्लेन 3D मॉडलिंग,CNC डिजाइन मशीन,आर्किटेक्ट डिजाइन मशीन, वेदर मैन आदि मशीन को देखा, लैब की भव्यता देखकर वे बेहद ही प्रभावित हुए और शिक्षा के क्षेत्र मे डीपीएस के इस प्रयास की विशेष रूप से सराहना की।

इसी क्रम में स्कूल के विशाल ग्राउंड में एक विशेष एयर शो भी आयोजित किया गया था जिसमे जीएसएलवी सेटेलाइट प्रक्षेपण यान के मॉडल को भी उड़ाकर दिखाया गया साथ ही मल्टी फैन वर्किंग ड्रोन,रिमोट कंट्रोल प्लेन आदि कई छोटे बड़े प्लेन को भी उड़ाकर दिखाया गया जिसे देखकर मुख्य अतिथि सहित सारे बच्चे बेहद ही खुश नजर आए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे एडीएम इटावा अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में डीपीएस इटावा को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि,जनपद इटावा में डीपीएस का यह प्रयास बेहद ही सराहनीय है इससे बच्चे पढ़ाई के साथ साथ एयरोमॉडलिंग,एयरोस्पेस इंजीनियरिंग,एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग,एस्ट्रो फिजिक्स जैसे विषयों को आसानी से बचपन से ही समझ सकेंगे जो एक बड़ी बात होगी। संबोधन उपरान्त मुख्य अतिथि को चेयरमैन डॉ विवेक यादव द्वारा शॉल ओढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

दिल्ली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ विवेक यादव ने कहा कि,हमारे स्कूल की यह विशेष लैब बच्चों को भविष्य में स्पेस इंजीनियर बनने में सहायक होगी। इस लैब के माध्यम से बच्चे स्पेस टेक्नोलॉजी के प्रयोग देखेंगे और सीखेंगे साथ वे लैब में डिजाइन किए गए अपने मॉडल्स को बनाएंगे । इटावा जैसे छोटे शहर के बच्चे भी अब राकेट साइंस,सेटेलाइट साइंस की भी जानकारी हमारी इस आधुनिक लैब के माध्यम से ले सकेंगे जो अब तक बड़े शहरों में ही उपलब्ध थी।

डीपीएस की प्रिंसिपल भावना सिंह ने कहा कि, हमारे लिए यह एक बेहद ही गौरवशाली पल है कि,आज हम इस लैब के माध्यम से दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों को विशिष्ट शिक्षा की ओर ले जा रहे है जो कि आने वाले भविष्य में इटावा की शिक्षा प्रणाली में एक बड़ा बदलाव भी लेकर आएगी क्यों कि, यह विज्ञान के सभी विषयों का एक अनूठा संगम है जिसमे बच्चे सभी विषयों की जानकारी एक जगह पर प्रयोग कर सकेंगे ।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में ऑस्ट्रेलिया सरकार के साथ काम कर रहे विशाल पांडेय,लैब इंचार्ज सुबुर अनवर,लैब सहायक रघुनंदन कुमार सभी शिक्षक शिक्षिकाए और अभिभावक गण उपस्थित रहे।
उद्घाटन कार्यक्रम का सफल संचालन सृष्टि एवम रुचि ने किया