आगरा। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह के आदेश के अनुपालन में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कागारौल-प्रथम, विकासखंड- खेरागढ़ में अभिभावक-शिक्षक बैठक तथा वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।

इस बैठक की अध्यक्षता दामोदर सिंह तथा मंच संचालन सत्य पाल सिंह(राज्य अध्यापक पुरस्कृत शिक्षक) ने किया। इस बैठक में 24 मार्च से आयोजित की जाने वाली वार्षिक परीक्षाओं में बच्चों की शत-शत उपस्थित, शैक्षिक सत्र: 2024-25 में प्राप्त उपलब्धियों पर चर्चा, नवीन शैक्षिक सत्र हेतु शत् प्रतिशत नामांकन, बच्चों के अधिगम स्तर पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल बच्चों को मेडल पहनकर पुरस्कार किया गया ।
इस अवसर पर सुरेश सिंह सोलंकी (प्रधानाध्यापक) विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष राजेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष श्रीमती पूनम देवी, श्रीमती सीमा रानी, इंद्रप्रकाश, दीपेश कुमार, श्वेता उप्रेती, अब्दुल रहमान, रामकिशोर, लाखन सिंह, सहित अभिभावक गण तथा छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।