उत्तर प्रदेश

चूरू के मोहल्ला चेजारान में रोज़ा इफ्तारी प्रोग्राम के माध्यम से दिया सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश

चूरू।  एडवोकेट सद्दाम हुसैन ने बताया की चूरू जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या 55 एवं 56 स्थित मोहल्ला चेजारान में सर्वसमाज एवं सर्वधर्म के लोगों ने शिरकत कर साम्प्रदायिक सद्भाव एवं साम्प्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मोहल्ला चेजारान में मोहल्लेवासियों के सहयोग से रोजा इफ्तारी का बड़ा प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें सर्वसमाज एवं सर्वधर्म के गणमान्य लोगों ने शिरकत कर साम्प्रदायिक सद्भाव एवं साम्प्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया रोज़ा इफ्तारी प्रोग्राम में देश में अमन चैन खुशहाली देश की तरक्की उन्नति की दुआ की गई।

रोज़ा इफ्तारी प्रोग्राम में शहर काजी अहमद अली, मस्जिद चेजारान के इमाम मोलाना मोतिउर्रहमान, मोहम्मद नियाज खान, एडवोकेट सद्दाम हुसैन, असलम खोखर, डॉ. एफ.एच. गौरी, एडवोकेट सुरेश कल्ला, सीताराम खटीक, विमल शर्मा, बंजरग बजाड़, धनश्याम अलवरिया, अयूब गौड़, खाद्दीम हुसैन खान, सोयल खान डीके, साजिद गुर्जर, उस्मान चेजारा, अजीज गौरी, मोहम्मद रिजवान, अब्दुल्ल अजीज, अल्ताफ रंगरेज, इब्राहीम सिसोदिया, उस्मान अन्सारी, मुजस्सिम भाटी, अजू लुहार, खुर्शीद, कासम, जावेद, युसुफ, इमरान, नासीर हुसैन, मुस्ताक लुहार, फैसल, साहिल, अब्बु तालिब, समीर खान, शकील प्यारे, जहीर शेख, ईद मुबारिक, महेन्द्र कल्ला, मसहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।