कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं, हारा वही जो मुश्किलों से लड़ा नहीं- एन.वी.
विश्व प्रसिद्ध मोटिवेशनल गुरु नितिन विजय “एनवी सर” ने बच्चों को दिया सफलता का मूल मंत्र
मोशन (कोटा) आगरा ने सूरसदन में आयोजित की करियर गाइडेंस एवं मोटिवेशनल सेमिनार
गुरु बिन ज्ञान अधूरा, शिक्षक बिन सपने अधूरे की ध्येय के साथ मोशन (कोटा) आगरा ने गुरुओं को किया सम्मानित
एनवी सर के जीवन से प्रेरित है वेबसीरीज कोटा फैक्ट्री के जीतू भइया का किरदार, जीवन की सीख के साथ बताईं फिजिक्स की बारिकियां
आगरा। जीवन में सफल होने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ सोच ऊंची होनी चाहिए सफलता ज्यादा दूर नहीं है। कर्म करो तो फल मिलता है, आज नहीं तो कल मिलता है, जीवन के हर कठिन प्रश्न का जीवन से ही हल मिलता है। यह कहना है विश्व प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर मोशन कोटा के फाउंडर आईआईटियन नवीन विजय सर का। इंजीनियरिंग और मेडिकल में करियर बनाने की सोच रखने वाले स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए उन्होंने बच्चों को सफलता का मूल मंत्र दृढ़ संकल्प बताया। मोशन कोटा अकादमी की आगरा शाखा द्वारा आयोजित कैरियर एवं मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन सूरसदन सभागार में आयोजित किया गया। स्टूडेंट और अभिभावकों से खचाखच भरे हुए सभागार में सेमिनार का शुभारंभ विश्व प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर नवीन विजय “एनवी सर’मोशन आगरा सेंटर के डायरेक्टर डॉ अंकुर काबरा, जय काबरा एवं इंजीनियर आशीष काबरा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया। 12 वीं के बाद करियर को लेकर चिंतित बच्चों को सही दिशा प्रदान करने के लिए मोटिवेशनल गुरु नितिन विजय “एनवी सर” ने संबोधित करते हुए कहा अगर किसी भी प्रतिभागी के जीवन में शंका रूपी कंकड़ आ गया तो सफलता मुश्किल हो जाती है। सोच ऊंची होनी चाहिए कोशिश करते रहना चाहिए ज्ञान ही जिंदगी में असली पहचान दिलाएगा। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जिंदगी में अगर कुछ बनना है तो पढ़ने को आदत बना लो। कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं हारा वही जो मुश्किलों से लड़ा नहीं। उन्होंने कहा बच्चों को संघर्ष और दुख में अंतर करना सीखना चाहिए सफल होने के लिए जिंदगी में हमेशा नेगेटिव लोग और नेगेटिविटी से बचना चाहिए। कोटा से आए मोटिवेशनल स्पीकर ने बच्चों का उत्साहवर्दन करते हुए कहा कि यह आपकी ऐसी उम्र है इस उम्र में आप लोगों को समस्या नहीं समाधान पर फोकस करना है चिंता करने की जरूरत नहीं सिर्फ चिंतन करना है।
इस मौके पर उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा आगरा में कौन असली है कौन नकली है यह बताने की जरूरत नहीं है सफलता और बच्चों का भविष्य किसी भी संस्था का ध्येय होना चाहिए। मोशन कोटा हमेशा अपने बच्चों के भविष्य के साथ अभिभावकों की मूल समस्याओं को लेकर भी संकल्पित रहता है।
मोशन (कोटा) आगरा के डायरेक्टर डॉ अंकुर काबरा ने बताया कि आज के समय में बच्चे करियर को लेकर बेहद चिंतित हैं लेकिन अगर सही संस्थान और सही शिक्षक किसी बच्चे का मार्गदर्शन करते हैं तो निश्चित ही सफलता ज्यादा बड़ी चुनौती नहीं है। उन्होंने कहा पिछले 18 वर्षों से आगरा में मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी के अनुभव का लाभ हम बच्चों को देना चाहते हैं जिससे अभिभावक की अपेक्षा के अनुरूप बच्चों का भविष्य निर्धारित हो सके। उन्होंने बताया कि “एनवी सर” के जीवन से प्रेरित होकर ही पिछले दिनों आयी कोटा फैक्ट्री वेबसीरीज में जीतू भैया का किरदार दिखाया गया था।
वेब सीरीज के जीतू भैया आज आगरा में बच्चों का मार्गदर्शन कर रहे हैं यह हम सभी का सौभाग्य है।
डायरेक्टर जय काबरा ने बताया कि “एनवी सर” फिजिक्स के जीनियस माने जाते हैं। उनके द्वारा सरल तरीके से बताए गए टिप्स निश्चित ही बच्चों के कैरियर और सफलता के लिए मील का पत्थर साबित होंगे ।
शिक्षकों और कलमकारों का हुआ सम्मान
सूरसदन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को पढ़ाई के साथ आगे बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन करने वाले शिक्षकों एवं अपनी कलम के माध्यम से समाज को एक नई दिशा दिखाने वाले पत्रकारों सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को भी सम्मानित किया गया। एकेडमिक डायरेक्टर इं. आशीष काबरा ने जानकारी दी कि सेमिनार में शिक्षा की सेवा को समर्पित शिक्षकों का सम्मान भी किया गया । साथ ही पत्रकारिता जगत को निष्पक्ष होकर अपनी सेवाएं देने वाले पत्रकारों एवं इंफ्लुएंसर्स को भी सम्मानित किया गया है ।
कैरियर गाइडेंस एवं मोटिवेशनल सेमिनार के मौके पर मोशन आगरा सेंटर के डायरेक्टर डॉ अंकुर काबरा , जय काबरा, एकेडमिक डायरेक्टर इंजीनियर आशीष काबरा, अभिषेक श्रीवास्तव सहित शहर भर से आए स्टूडेंट अभिभावक एवं शिक्षक आदि उपस्थित रहे।