पत्नी से प्रेम प्रसंग बना खून की वजह सिपाही ने 2 दोस्तों की कर दी बेरहमी से हत्या!!
लखनऊ के काकोरी इलाके में दिल दहला देने वाला दोहरा हत्याकांड सामने आया है!!
पुलिस में तैनात एक सिपाही ने पत्नी से प्रेम प्रसंग के शक में अपने 2 दोस्तों की हत्या कर दी!!
आरोपी सिपाही मनोज ने शुक्रवार देर रात ईंट भट्ठे के पास पहले दोनों को बुलाया और फिर गले और सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया!!
मृतकों की पहचान मनोज और रोहित के रूप में हुई है!!
पुलिस के अनुसार,हत्या की वजह सिपाही की पत्नी से किसी एक मृतक के फोन पर बातचीत और मिलने की बात सामने आई है!!
शक में अंधे आरोपी ने रोहित को 1 बार जबकि मनोज पर 18 से 20 बार वार किए!!
पुलिस को शक है कि इस हत्या में आरोपी के साथ और लोग भी शामिल हो सकते हैं!!
आरोपी सिपाही को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ जारी है!!