संवाद।। नूरुल इस्लाम
त्यौहार ईद पर सभी लोग आपसी गिला शिकवा दूर करें
कासगंज।पटियाली कस्बा के मोहल्ला मिश्राना में डाॅ अहमद शेर सैफी द्वारा रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन कराया गया। इफ्तार पार्टी में कस्बा के सैंकडौ लौगौ ने शिरकत की। रोजा इफ्तार के दौरान रोजेदारों ने दोनों हाथ उठाकर मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी। बाद रोजा इफ्तार मौलाना परवेज अहमद सैफी ने मगरिब की नमाज अदा कराई। इसी दौरान मौलाना परवेज अहमद सैफी ने मौजूद लोगों से कहा कि आने वाले त्यौहार ईद पर सभी लोग आपसी गिला शिकवा दूर करें भाई चारे के साथ गले मिलें खुशियों के त्यौहार पर मन मुटाव न रखें।

इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि सलीम खान, सपा नेता हशमत अली फारुकी, जफर सैफी, राशिद सैफी, हिकमत फारुकी, हसीन बरकाती, एडवोकेट आबिद अली, सारिक फारुकी, जाहिद मंसूरी, मारूफ कुरैशी, शाहिद अली आदि लौग मौजूद रहे।
कस्बा भरगैन में जामा मस्जिद में हुसैनी कमेटी द्वारा यौमे शहादत इमाम हुसैन के मौके पर रोज़ा इफ्तार का आयोजन कराया गया इस इफ्तार में मुल्क में अमन और शांति की दुआ की गई इस इफ्तार के मौके पर कांग्रेस के प्रदेश मीडिया कोऑर्डिनेटर अज़हर अली ख़ान, बसपा नेता जुनैद मियाँ एवं हज़ारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।