शाही जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष जफर अली गिरफ्तार, भाई ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
संभल पुलिस ने शाही जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष जफर अली को 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के बाद उनके बड़े भाई ताहिर अली ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ताहिर का दावा है कि जफर अली को सोमवार को न्यायिक जांच आयोग के सामने बयान देना था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
यह मामला पिछले साल जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा से जुड़ा है, जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी। पुलिस का कहना है कि जफर अली पर हिंसा भड़काने और साजिश रचने का आरोप है, जबकि ताहिर अली ने इसे सच दबाने की साजिश करार दिया है।
फिलहाल, जफर अली को चंदौसी कोर्ट में पेश करने की तैयारी चल रही है, और इस गिरफ्तारी के बाद संभल में तनाव एक बार फिर बढ़ गया है।