पंजाब

मस्जिद ए कुबा खांबड़ा में तरावीह की नमाज हुई मुकम्मल,देश में अमन व भाईचारे के लिए की गई दुआएं

संवाद।। मज़हर

शहरी की मुस्लिम लिडरशिप ने मस्जिद ए कुबा में पहुंचकर दिया एकता का संदेश

जालंधर : रमजान उल मुबारक के पवित्र महीने के 21वें तरावीह के मौके पर मस्जिद ए कुबा खांबड़ा में तरावीह की नमाज में कुरान मुकम्मल किया गया। मौके पर बड़ी संख्या में रोजेदार मुसलमानों ने शिरकत किए और अपने परिवार, समाज और पूरी इंसानियत के लिए दुआएं की। तरावीह की नमाज के बाद मोलाना अबु बकर ने दुआ कराई। रोजेदारों मुसलमानों ने अपने बच्चों, परिवार और समाज की सलामती और तरक्की के लिए अल्लाह से फरियाद की।


तरावीह पढ़ाने वाले हाफिज कारी अनस व हाफिज एजाज को मस्जिद ए कुबा के प्रधान मजहर आलम मजाहिरी व मेहमान ए खसुसी मुस्लिम संगठन पंजाब के प्रधान एडवोकेट नईम खान, कांग्रेस के सीनियर लीडर जब्बार खान, कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के जिला प्रधान मोबीन ठेकेदार, अमजद अली खान, अरशद खान,अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य नासिर सलमानी, सोशल वर्कर कयूम खान, अब्दुल सत्तार ठेकेदार नकोदर, मोहम्मद निहाल, शमशाद ठेकेदार नकोदर, शाहरुख खान चिंटु, वसीम खान, वाजिद सलमानी, वसीम सलमानी, इरफान सलमानी, गुड्डू भाई शिव नगरा नागरा, सरफु, सिकंदर सैख,मोलाना अमानुल्लाह मज़ाहिरी कपुरथला, अकबर आलम, मसूद आलम, शमशेर , समीर सलमानी ने नजराना देकर व फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया।


मुस्लिम संगठन पंजाब प्रधान एडवोकेट नईम खान ने कहा कि रमजान का यह पवित्र महीना भाईचारे और अमन का संदेश देता है जो खांबड़ा की इस तस्वीर ने यह साबित कर दिया की समाज में मोहब्बत और इंसानियत की भावना कितनी मजबूत है।
उन्होंने  कहा कि रमजान का महीना सिर्फ इबादत का ही नहीं, बल्कि इंसानियत और एकता का भी पैगाम देता है।
मस्जिद में मौजूद लोग इस बात से बेहद खुश नजर आए कि इतने बड़े आयोजन में सभी ने एक-दूसरे का साथ दिया और दुआओं में शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन ने यह साबित किया कि चाहे कोई भी धर्म हो, उसकी जड़ें हमेशा मोहब्बत और शांति में होती हैं। आखिर में मजहर आलम ने आए हुए सभी  मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।