उत्तर प्रदेश

पीर अलहाज रमज़ान अली शाह चिश्ती साबरी रहमतुल्ला अलैह का 5 वाँ जश्न ए उर्स संपन्न

आगरा।  दरगाह मरकज साबरी 191 कम्पाउण्ड, आगरा क्लब, आगरा में । इस मौके पर अखिल भारतीय सर्वधर्म साबरी एकता संगठन के समस्त सदस्यों ने एक साथ मिलकर पीर अलहाज रमज़ान अली शाह चिश्ती साबरी रहमतुल्ला अलैह का 5 वाँ जश्न ए उर्स मनाया ।

इस मौके पर दरगाह के सज्जादानशीं पीरज़ादा हाजी इमरान अली चिश्ती साबरी और पीरज़ादा हाजी कासिम अली शाह चिश्ती साबरी, पीरजादा बुन्दू खांन चिश्ती साबरी और मुरिदेनों व जायरीनों के साथ मिलकर 22 वाँ रोजा इफ्तार किया सज्जादानशीं जी ने बताया कि 22 वाँ रोजा हमारे पीर ओ मुर्शीद पीर अलहाज तसद्दुक हुसैन अलमारूफ रमज़ान अलीशाह चिश्ती साबरी रहमतुल्ला अलैह का 5 वाँ उर्स मनाया गया हैं , इस सिलसिले को बढ़ाते हुऐ अपने भारत देश की एकता और भाईचारे के लिए खास दुआ की ।

इस मौके पर अखिल भारतीय सर्वधर्म साबरी एकता संगठन के माननीय पदाधिकारी परमजीत सिंह, शराफत हुसैन ,दीपक कुमार शबाना खंडेलवाल,रिजवान रईसुद्दीन। प्रिंस , साहबजादगान अनीश साबरी, आरिफ साबरी, शकील साबरी , तरुन साबरी, करून साबरी,पुरषोत्तम साबरी,रफीक साबरी,ज़मील साबरी,इमरान,जावेद,राजकुमार साबरी,मदन साबरी,नूर मोहम्मद,डॉ.रतन सिंह,जगदीश, कुलदीप,सिंह,संजू साबरी,अनिल साबरी,जय सिंहरमान ,सोनिया,नगीना,रानी सिंह,मायदेवी,आदि सदस्य गण मौजूद रहे|