आगरा। पुलिस लाइन आगरा में थाना मानव तस्करी निरोधी इकाई (एएचटीयू) एवं जन साहस संस्था के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सुकन्या शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों, मानव तस्करी, बाल श्रम, बाल विवाह एवं बंधुआ मज़दूरी जैसे जघन्य अपराधों पर विमर्श किया गया।
कार्यशाला में इन अपराधों की रोकथाम एवं पीड़ितों को न्याय दिलाने हेतु प्रचलित विधिक प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही प्रवासी श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, सुरक्षित पलायन तथा बाल संरक्षण संबंधी विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया। कार्यशाला में इन विषयों पर जन-जागरूकता कार्यक्रमों के संचालन एवं उनके व्यापक प्रचार-प्रसार पर विशेष बल दिया गया। उल्लेखनीय है कि जन साहस संस्था श्रमिक सुरक्षा, सुरक्षित पलायन, बंधुआ मज़दूरी, सामाजिक सुरक्षा एवं महिला व बाल हिंसा जैसे संवेदनशील मुद्दों पर निरंतर कार्य करती है।
इस अवसर पर एएचटीयू थाना प्रभारी रविंद्र , समस्त आगरा थाना उपनिरीक्षक गण, आरक्षी गण, बाल कल्याण समिति के सदस्य बेताल सिंह जी एवं अर्चना उपाध्याय , श्रम विभाग से संजय कुमार , किशोर न्याय बोर्ड (जे. जे. बोर्ड) से जया चतुर्वेदी , जिला प्रोबेशन कार्यालय से ऋतु वर्मा , स्वास्थ्य विभाग से डॉ. राजेश मिश्रा जी, ए.के. यादव एवं पीयूष जैन , अपर लोक अभियोजक (एपीओ) रविंद्र यादव , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सुरेश चंद्र जी, वन स्टॉप सेंटर से मोनिका , अर्शी नाज़ एवं रुचि सिंह सहित विभिन्न शासकीय एवं गैर-शासकीय संस्थाओं के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त, जन साहस संस्था से करन, राज्य समन्वयक अनुकृति, अधिवक्ता मोमोक्षा , वैभव एवं हिमांशु , जिला समन्वयक कसीम बेगम , ऋषव कुमार, अमित कुमार, इमरान , पंकज , विजय सिंह एवं आरती कार्यशाला में उपस्थित रहे।