उत्तर प्रदेशजीवन शैली

शहीद हेमू कालानी को दी श्रद्धांजलि 102वें जन्मदिवस पर गूंजे अमर शहीद के जयकारे

तहसील चौराहा पर हेमू कालानी के सौदर्यीकृत प्रतिमा स्थल का कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय जिलाधिकारी महोदय व नगर निगम की माननीय महापौर द्वारा किया लोकार्पण, संगठन के प्रयासों की की सराहना

आगरा। अमर शहीद हेमू कालानी का 102वां जन्मदिन बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सिंधी युवा मंच व पूज्य सिंधी जनरल पंचायत शाहगंज की ओर से तहसील चौराहा स्थित प्रतिमा स्थल पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही तहसील चौराहा स्थित शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा स्थल व आस-पास किए गए सौन्दर्यीकरण का लोकार्पण करते हुए मेयर हेमलता दिवाकर ने आयोजन समिति व वरिष्ठ समाजसेवी हेमन्त भोजवानी के प्रयासों की सराहना की।


अमर शहीद हेमू कालानी के बलिदान को याद करते हुए महापौर हेमलता दिवाकर ने कहा कि आज के युवाओं को उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए। जीवन केवल मोबाइल में उलझे रहने का नाम नहीं है। देश भक्ति से बढ़कर और कुछ नहीं है। वहीं कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने वीर सपूत हेमू कालानी के साथ ही अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया। कहा आज हम आजादी की सांस ले रहे हैं, लेकिन यह आजादी हमें आसानी से हासिल नहीं हुई है। अमर शहीद हेमू कालानी की तरह ही अनगिनत वीर सपूतों ने प्राणों को बलिदान दिया है। इससे पूर्व तहसील चौराहा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और मिठाई बांटी गई। वक्ताओं ने वीर शहीद से जुड़े प्रसंगों को सुनाया और भावी पीढ़ी को उनसे सीख लेने की अपील की। अमर शहीद भगत सिंह को भी याद किया।

भारतीय स्वाधीनता संग्राम में शहीद हेमू कालानी की गिनती उन अमर शहीदों में होती है, जिन्होंने अपने बलिदान से युवाओं में देश की स्वाधीनता का बिगुल बजाया। उनका जन्म 23 मार्च 1923 को वर्तमान पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सख्खर में हुआ था। छात्र जीवन से ही उन्होंने सिंधी समाज के उदय और भारतीय स्वाधीनता संग्राम में भाग लिया। उन्होंने स्वराज सेना का गठन कर अंग्रेजों को ललकारा। हथियारों से लदी अंग्रेजी की रेलगाड़ी को पटरी पर उतारने की कोशिश में उन्हें गिरफ्तार किया गया। महज 19 साल की उम्र में अंग्रेजों ने 21 जनवरी 1943 को उन्हें फांसी दे दी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आगरा अरविंद बंगप्पा मलारी जी आगरा के यशस्वी सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एस पी सिंह बघेल जी रहे कार्यक्रम का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय जी व आगरा की महापौर  हेमलता दिवाकर  ने किया सानिध्य सोमनाथ धाम के मठाधीश आदरणीय पीर डॉ शंकरनाथ योगी संत गुरमुखदास जी दीदी भगवंती साजनानी पंडित भूपेंद्र शर्मा  का रहा कार्यक्रम में सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष  चंद्रप्रकाश सोनी महामंत्री हेमंत भोजवानी वरिष्ठ उपाध्यक्ष

घनश्यामदास देवनानी जी परमानंद अतवानी पंचायत के अध्यक्ष जयप्रकाश धर्मानी युवा मंच के अध्यक्ष नरेश लखवानी डॉ रामबाबू हरित राहुल चतुर्वेदी मीनाक्षी वर्मा अनुराग उपाध्याय कार्यक्रम संयोजक चिम्मन पेरवानी सह संयोजक हरीश टहिल्यानी सुशील नोतनानी महेंद्र खंडेलवाल मीनाक्षी वर्मा प्रदीप उपाध्याय दिनेश अग्रवाल शीतल अग्रवाल श्याम भोजवानी अमृत माखीजा सुधीर भोजवानी श्याम भदौरिया अंजू दयालानी किरन वरयानी सोनिया मोहनानी पूजा भोजवानी वर्षा धर्मानी अनीता जादवानी मानसी जसनानी महक बूलचंदानी हर्षिता ख्यानी नेहा फुलवानी मेघराज दयालानी सुंदरलाल चेतवानी लक्ष्मण भावनानी तीर्थ भावनानी

विजय भाटिया उमेश पेरवानी कन्हैयालाल सोनी आनंद नोतनानी मोतीराम अमुलानी विनोद सीतलानी घनश्याम हेमलानी अनूप भोजवानी टेकचंद सुखलानी प्रकाश मंघवानी सुशील नोतनानी टीकम लालवानी राजू लालवानी प्रकाश दरयानी के लाल त्रिलोकानी हरीश लालवानी कन्हैया पारवानी जीवतराम करमचंदानी नरेन्द्र नानू लच्छू भाई आदि काफी संख्या में गणमान्य व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का सुंदर संचालन पंचायत व युवा मंच शाहगंज के संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी हेमंत भोजवानी जी द्वारा किया गया!