
आगरा। होटल मार्क रॉयल ईदगाह आगरा में फेडरेशन ऑफ व्यापार उद्योग एसोसिएशन आगरा द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में संबोधित करते हुए बी के यादव पूर्व सचिव नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, राजभाषा विभाग ,गृह मंत्रालय, भारत सरकार और उप निदेशक (R) MSME मंत्रालय ,भारत सरकार , यादव ने व्यापारियों को लंबे समय तक उद्यम को चलाने हेतु क्वालिटी , कॉस्ट और डिलीवरी ( QCD) को अपनाने की सलाह दी।

इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक महेश गोयल और लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री भी उपस्थिति हुए । हरेश अग्रवाल, अध्यक्ष, मंगल सिंह धाकड़, समर्थ बंसल NCIC, आगरा के अध्यक्ष श्री संजय गोयल सहित आगरा के प्रतिष्ठित व्यापारियों और उद्यमियों ने भाग लिया।
