उत्तर प्रदेश

संभल में सड़कों पर उतरे वकील,की जमकर नारेबाजी,जामा मस्जिद के सदर जफर अली की गिरफ्तारी का किया विरोध

संभल।उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा को भड़काने के आरोप में शाही जामा मस्जिद के सदर अधिवक्ता जफर अली की गिरफ्तारी के विरोध में वकीलों ने जमकर प्रदर्शन किया। वकीलों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। हालांकि संभल जिला प्रशासन और पुलिस इस दौरान सड़क पर मुस्तैद रही।

पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वकील पुरानी तहसील पहुंचे,जहां उन्होंने दूसरी बार से भी समर्थन मांगा।वकीलों ने जफर अली को झूठे आरोपों में जेल भेजने का आरोप लगाया।

बता दें कि शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में सदर जफर अली पर लोगों को भड़काने का आरोप है।पुलिस ने सदर जफर अली को कई धाराओं में रविवार को गिरफ्तार किया था।कोर्ट ने सदर जफ़र अली की जमानत याचिका ख़ारिज करते हुए दो दिन की रिमांड पर जेल भेजा है, जिसका आज वकीलों ने विरोध किया।