पुलिस मुठभेड 01 अभियुक्त घायल
अभियुक्त के कब्जे से लूटा हुआ बैग, 40,650/- रुपये, 01 अवैध तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस व 03 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद

कासगंज। जनपद कासगंज में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सहावर सुश्री शाहिदा नसरीन के नेतृत्व मे थाना सहावर पुलिस ने थाना सहावर क्षेत्रान्तर्गत व्यापारी से हुई लूट की घटना का 12 घंटे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए दौराने पुलिस मुठभेड ग्राम याकूतगंज से चांडी जाने वाले मार्ग पर ग्राम नवाबगंज के जंगल में शमसान घाट के पास से 01 अभियुक्त शिव कुमार पुत्र सुरेश बघेल निवासी बहावर की मढैया थाना जूनामई जनपद सम्भल को को घायल/गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूटे गये 40,950/- रुपये, 01 अवैध तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस व 03 खोखा कारतूस बरामद हुए है । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सहावर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का विवरण— आज दिनांक 23.03.2025 को वादी श्री दाऊ वार्ष्णेय पुत्र प्रमोद वार्ष्णेय निवासी मौहल्ला कटरा कस्बा व थाना सहावर जनपद कासगंज ने ने थाना सहावर पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि गंज-सहावर रोड पर मेरी आढत की दुकान से जब वह प्रातः दुकान का ताला खोल रहा था, तभी तीन अज्ञात मोटर साइकिल सवारों ने उसके पास से तीन थैले जिनमें चाबियाँ, रूपये व खाने-पीने का सामान रखा था, को छीन कर 01 व्यक्ति द्वारा तमंचे से फायर करते हुए भाग गये । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सहावर पर मु0अ0सं0 201/2025 धारा 309(6) बीएनएस बनाम तीन अभि0गण नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारी के निर्देशन पर घटना के सफल अनावरण हेतु थाना सहावर पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम का गठन किया गया ।
उक्त लूट की घटना के दृष्टिगत जनपद के सभी बॉर्डरों पर पुलिस टीमों द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था । इसी क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा याकूतगंज से चांडी मार्ग जाने वाले मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग की जा रही थी, तभी बाइक पर सवार तीन व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिन्हे चैकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया । मोटरसाइकिल सवार पुलिस टीम को देखकर तेजी से चांडी की तरफ भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवारों को पीछा किया गया, तो ग्राम नवाबगंज के जंगल में शमशान घाट के पास बदमाशो द्वारा पुलिस टीम से खुद को घिरा देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से कई राउंड फायरिंग की गई जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया । पुलिस टीम द्वारा बदामाश को घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया गया । 02 बदमाश भागने में सफल रहें, जिनकी तलाश हेतु कॉम्बिंग अभियान चलाया जा रहा है । घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूटा हुआ बैग, 40,650/- रुपये, 01 अवैध तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस व 03 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये । थाना सहावर पुलिस द्वारा घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता–
• शिव कुमार पुत्र सुरेश बघेल निवासी बहावर की मढैया थाना जूनामई जनपद सम्भल ।
बरामदगी—
• लूटा हुआ बैग व 40,650/- रुपये,
• 01 अवैध तमंचा 315 बोर
• 02 जिन्दा कारतूस व 03 खोखा कारतूस 315 बोर
पुलिस टीम–
• प्रवेश राना, प्रभारी निरीक्षक थाना सहावर जनपद कासगंज मय पुलिस टीम ।
• विनय कुमार शर्मा प्रभारी एसओजी जनपद कासगंज मय टीम ।