आगरा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यसमिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ0 देवी सिंह नरवार के नेतृत्व में आज 01 जनवरी 2006 तथा 01 जनवरी 2016 के मध्य 31 दिसम्बर/30 जून को सेवानिवृत्त अध्यापकों को नोशनल वेतनवृद्धि का लाभ प्रदान करते हुए उनकी पेंशन ग्रेच्युटी की गणना किये जाने के सम्बन्ध में आज उप शिक्षा निदेशक आगरा मनोज कुमार गिरि से उनके कार्यालय में भेंटकर वार्ता की। वार्ता के दौरान उप शिक्षा निदेशक मनोज कुमार गिरि ने बताया कि जिन अध्यापकों की जन्मतिथि 30 जून है, केवल उन्ही सेवानिवृत्त शिक्षकों को एक नोशनल वेतनवृद्धि का लाभ मिलेगा और जो अध्यापक सत्र लाभ लेकर 30 जून को सेवानिवृत्त हुए हैं उन्हें नोशनल वेतन वृद्धि का लाभ नहीं मिलेगा।
डी0डी0आर0 के इस कथन पर सघर्ष-समिति के संयोजक डॉ0 कंुजिल सिंह चाहर ने जोरदार बहस की और कहा कि विभिन्न तिथियों 12 जून 2024 25 जून 2024, 25 सितम्बर 2024 को जारी शासनादेशों में कही भी यह उल्लेख नहीं है कि सत्र लाभ प्राप्ति के उपरान्त 30 जून को सेवानिवृत्त अध्यापकों को एक नोशनल वेतन वृद्धि का लाभ देय नहीं है। फिर सत्र लाभ प्राप्ति के उपरान्त 30 जून को सेवा निवृत्त शिक्षकों को एक नोशनल वेतनवृद्धि के लाभ में वंचित क्यों रखा जा रहा है।
इसके उत्तर में ‘‘डी0डी0आर0 श्री मनोज कुमार गिरि ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक उ0प्र0 से इस बावत स्पष्ट निर्देश प्राप्त करने के लिए उन्होंने विभिन तिथियों में दिनांक 21 अक्टूबर 2024, 18 नवम्बर 2024, 03 दिसम्बर 2024, 22 दिसम्बर 2024, 08 जनवरी 2025 तथा 25 जनवरी 2025 को छः पत्र भेजे हैं। बावजूद अभी तक शिक्षा निदेशक का स्पष्ट निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। डी0डी0आर0 ने शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) उ0प्र0 को भेजे गये पत्रों की छायाप्रतियाँ संघर्षसमिति के अध्यक्ष डॉ0 देवी सिंह नरवार को उपलब्ध करायी।
मनोज गिरि ने शिष्ट मण्डल को आश्वस्त किया कि है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक के स्पष्ट निर्देश प्राप्त होते ही एक सप्ताह के अन्दर नोशनल वेतनवृद्धि के सभी प्रकरणों का निस्तारण कर दिया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि आगरा मण्डल के 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले समस्त प्रधानाचार्यो एवं अध्यापकों के पेंशन, ग्रेच्युटी तथा जी0पी0एफ0 (सामान्य भविष्य निधि) के प्रकरणों का निस्तारण 05 अप्रैल 2025 तक कर दिया जायेगा।
वार्ता के उपरान्त पुनः एक ज्ञापन उप शिक्षा निदेशक मनोज कुमार गिरि को तथा एक ज्ञापन संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ0 आर0पी0 शर्मा को सौंपा गया। जे0डी0 ने शिष्ट मण्डल के प्रयासों की सराहना की कि वे सेवानिवृत्त शिक्षकों के हित की न्यायोचित माँगों की लड़ाई लड़ रहे हैं।आगामी राजनीति तय करने के लिए सेवानिवृत्त प्रधानाचार्यो एवं अध्यापकों की एक महत्वपूर्ण बैठक 25 मार्च 2025 को नागरी प्रचारिणी सभा आगरा पर अपरान्ह 02 बजे आहूत की गयी है। शिष्ट मण्डल ने संघर्ष-समिति के अध्यक्ष डॉ0 देवी सिंह नरवार, संयोजक डॉ0 कुंजिल सिंह चाहर, श्री महेश चन्द्र शर्मा तथा श्री ओम प्रकाश जैन की उपस्थिति उल्लेखनीय है।