नागपुर के दीक्षा भवन के स्वरूप में सजेगी भीमनगरी
आगरा। डा. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती आवास विकास कॉलोनी पर सजने जा रही है। इस बार नागपुर के ऐतिहासिक बौद्ध तीर्थ स्थल दीक्षा भवन के स्वरूप में भीमनगरी सजेगी। भीमनगरी समारोह आयोजन समिति ने भीमनगरी के लिए सोमवार को सेक्टर-11 के मैदान में बौद्ध रीति-रिवाजों से भंते बोधि रतन और भंते ज्ञान दीप ने मुख्य अतिथि महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह, विधायक डा. जीएस धर्मेश, पूर्व विधायक कालीचरण सुमन, सुनील चित्तौड़, पूर्व एमएलसी धर्मप्रकाश भारतीय, केंद्रीय भीमनगरी समिति के मुख्य संरक्षक एडवोकेट करतार सिंह भारतीय, अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी, महामंत्री श्याम जरारी के हाथों पुष्प अर्पित कर भूमि पूजन कराया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय सिंह कर्दम ने बताया कि आंबेडकर जयंती शोभायात्रा इस वर्ष 14 अप्रैल की शाम को शहर में निकलेगी और 15 से 17 अप्रैल तक आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर-11 के मैदान में भीमनगरी का दीक्षा भूमि महल बनेगा। भीमनगरी में मुख्य प्रवेश द्वार साँची के स्तूप के स्वरूप का होगा।
महासचिव ई. महेश चन्द्र ने बताया कि भीम नगरी के महल को बनाने के लिए कलकत्ता से 80 से अधिक कारीगर आगरा पहुंच रहे है। महल 60 फीट ऊंचा और 120 फीट चौड़ा होगा। महल के आगे जमीन से छह फीट ऊंची, 100 फीट लंबी और 50 फीट चौड़ी स्टेज बनाई जाएगी। इसके आगे दो फव्वारे और सजावट के लिए पुष्प गमले लगाए जाएंगे। इस अवसर पर संरक्षक डॉ. रामजीलाल, उपाध्यक्ष हाकिम सिंह, शीतल प्रसाद गौतम, कोषाध्यक्ष आरएन सिंह, जेपी सिंह, अमर सिंह एडवोकेट, रमेश चंद्र, गंगा सिंह, ध्रुव कुमार, मलखान सिंह, रतन सिंह, खेम बाबू, प्रताप सिंह राना, आरए गौतम, मुरारी लाल नंदन, किशन लाल, राजेंद्र टाइटलर, अजेंद्र सिंह सूर्या आदि मौजूद रहे।

2 करोड़ 32 लाख के विकास कार्यो का हुआ शिलान्यास
भूमि पूजन स्थल पर महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने भीम नगरी आयोजन 2025 के स्वीकृत 2 करोड़ 32 लाख के अंतर्गत 10विकास कार्यो का शिलान्यास कर भूमि पूजन किया। शिलान्यास के दौरान पार्षद प्रवीणा राजावत, गौरव शर्मा, संजू सिकरवार, गजेंद्र पिप्पल, निरंजन सिंह और बाईपुर प्रधान मनीष यादव साथ रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे भीमनगरी का उद्द्घाटन
आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय सिंह कर्दम ने बताया कि आगरा में पहली बार 15 अप्रैल को भीम नगरी का उद्द्घाटन करेंगे। इसके लिए आयोजन समिति को मुख्यमंत्री के आने का समय मिला है।