यूपी के प्रयागराज जिले के मेजा थाना क्षेत्र के सिरसा गंगा घाट पर एक युवक मोबाइल में भावुक वीडियो बनाने के बाद गंगा नदी में छलांग लगा दी। युवक की दो माह पहले ही शादी हुई थी। उसने वीडियो में अपनी पत्नी चंचल के लिए एक मैसेज रिकार्ड किया। गोताखोर युवक की खोजबीन में लगे हैं।
दो माह पूर्व हुई थी शादी, विवाद के बाद मायके चली गई थी पत्नी
मेजा के सिरसा बाजार में रहने वाले 21 वर्ष के अभिषेक वर्मा की शादी दो माह पूर्व मिर्जापुर की युवती चंचल वर्मा के साथ हुई थी। इस समय चंचल वर्मा अपने मायके में है। बताते हैं कि परिवार में किसी बात को लेकर विवाद के बाद ही चंचल मायके गई थी। इस बात का जिक्र अभिषेक ने गंगा नदी में कूदने से पहले बनाये गए वीडियो में भी किया है।
फिलहाल मोबाइल में बनाये गए वीडियो में अभिषेक ने कहा है कि मैं अपनी जान देने जा रहा हूं। मेरे इस फैसले के लिए कोई दोषी नहीं है न घर वाले न मेरे प्यार का। पत्नी के लिए कहा कि मैंने तुम्हें फोन किया लेकिन आज भी तुमने मेरा साथ नहीं दिया। तुम अपना गुस्सा संभाल कर रखना। मेरी मम्मी की बात सुनकर मुझे तड़पाया है। उनकी बात एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देती। तुमने मुझे छोड़ना पसंद किया तुम्हें अपनी दुनिया बनानी है ठीक है अपनी दुनिया बनाओ कोई बात नहीं। इस मैसेज का वीडियो बनाकर उसने पांटून पुल से नदी में छलांग लगा दी।
ये नजारा देखकर मछुआरे और नाविक सक्रिय हो गए। एसडीआरएफ को भी खबर दी गई। सभी ने मिलजुल कर खोजबीन शुरू की लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी। अभिषेक अपने दो भाइयों में बड़ा था और वह पिता के साथ मजदूरी का काम करता था। घटना के बाद से परिवार सदमे में है।