संवाद।। शोएब कादरी एटा
एटा के थाना मारहरा पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य वादिया की नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने तथा अपहृता/पीडिता साथ बला त्कार करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा अपहृता/पीडिता को सकुशल बरामद किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में दिनांक 25.03.2025 को पंजीकृत मु0अ0सं0- 32/2025 धारा धारा 137(2)/64 BNS व 3/4 पोक्सो एक्ट में वादिया की नाबालिग पुत्री को अभियुक्त द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाना तथा वादिया की नाबालिग पुत्री के साथ बलात्कार करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही करते हुये जेल भेजा गया तथा अपहृता/पीडिता को सकुशल बरामद किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता वीरु उर्फ वीरपाल पुत्र फुलवारी निवासी मौहल्ला मकबूलगंज थाना मारहरा जनपद एटा उम्र 22 वर्ष।पंजीकृत मुकदमा मु0अ0सं0- 32/2025 धारा धारा 137(2)/64 BNS व 3/4 पोक्सो एक्ट थाना मारहरा जनपद एटा
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल थानाध्यक्ष के.के.लोधी,उ0नि0 राजेश कुमार गौतम,का0 644 सोनू कुन्तल,का0 1192 सतपाल सिंह,महि0का0 174 नीरज रहे।