उत्तर प्रदेश

शादी के 15वें दिन ही करवाया पति का क़त्ल ! मुंह दिखाई के रुपयों से ही दे दी पति की सुपारी, खुद का उजाड़ा सुहाग

उत्‍तर प्रदेश में मेरठ के बाद औरैया में हुए हत्‍याकांड के बारे में जानकर लोगों का माथा भन्‍ना गया है. शादी के मात्र 15 दिनों बाद पत्‍नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्‍या कर दी. पत्‍नी ने शूटरों को दो लाख रुपये की सुपारी दी थी. बताया जा रहा है कि पत्‍नी ने शादी के दौरान मुंह दिखाई और अन्‍य रस्‍मों के दौरान मिले एक लाख रुपये शूटरों को एडवांस में दिए थे.

दिबियापुर के सेहुद मंदिर के पास रहने वाले कारोबारी दिलीप की शादी बीते 5 मार्च को फफूंद की रहने वाली प्रगति से हुई थी. प्रगति का ट्रैक्‍टर चालक अनुराग उर्फ मनोज यादव से सालों से प्रेम संबंध था. वह शादी से नाखुश थी. घरवालों को जब प्रेम-प्रसंग की जानकारी हुई तो उन्‍होंने प्रगति की शादी बड़ी बहन पादिलीप का परिवार काफी संपन्‍न है. उनकी एसएस यादव क्रेन सर्विस के नाम से घर पर दुकान है. परिवार के पास कई हाइड्रा और क्रेन हैं. दिलीप कन्नौज के उमर्द के पास शाह नगर में हाइड्रा लेकर काम करते थे. बताया जा रहा है कि शादी के बाद प्रगति जब ससुराल पहुंची तो प्रेमी अनुराग से न मिल पाने की वजह से बेचैन हो गई. जब वह चौथी पर मायके लौटी तो पति की हत्‍या करवाने का फैसला ले लिया.17 मार्च को प्रगति प्रेमी अनुराग से शहर के एक होटल में मिली.
दोनों ने मिलकर दिलीप के मर्डर का प्‍लान तैयार किया.

इस मामले की जांच के लिए सहार थाना पुलिस, सर्विलांस टीम और एसओजी टीम को लगाया गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक संदिग्ध शख्स प्रगति के पति को बाइक पर बैठाकर ले जाता दिखा. ऐसे में पुलिस ने प्रेमी और प्रगति को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. जिसपर दोनों ने राज उगल दिया.

पुलिस पूछताछ में प्रगति ने पति की हत्या करने की साजिश को कबूल ली. जांच में सामने आया कि प्रगति का प्रेमी अनुराग यादव उसी गांव का रहने वाला था और दोनों का प्रेम संबंध था. परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था, इसलिए प्रगति की शादी अनुराग से नहीं हो पाई थी. हालांकि, शादी के बाद भी प्रगति अनुराग के प्रेम में पागल थी. यही वजह थी कि उसने पति को रास्ते से हटाने के लिए अनुराग के साथ हत्या की साजिश रच डाली.

बता दें कि प्रगति और प्रेमी अनुराग का घर फफूंद थाने की ग्राम पंचायत दखलीपुर और पीपरपुर की सीमा पर है। अनुराग यादव ट्रैक्‍टर चलाने का काम करता है। प्रगति और अनुराग के घर आगे-पीछे हैं। दोनों के बीच कई सालों से प्रेम संबंध चल रहा था। बताया जा रहा है कि प्रगति अनुराग को पागलपन की हद तक प्‍यार करती थी। वह अनुराग के लिए कई बार अपने हाथ की कलाई काट चुकी थी।