उत्तर प्रदेश

बिजली विभाग में कर्मचारियों को झटका: 55 साल के कर्मचारियों की सेवा होगी समाप्त


संवाद।। शरद मिश्रा


बांदा। बिजली निगम में जबरदस्त करेंट का झटका कर्मचारियों को लगने जा रहा है। संविदा पर तैनात 55 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मचारियों को हटाया जाएगा। इसका आदेश दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी की ओर से दिया गया है। एमडी के फरमान के बाद मुख्य अभियंता ने भी सभी एसई को पत्र जारी कर कार्रवाई के निर्देश दिए।


विभाग के इस फैसले से कर्मियों में खलबली मची हुई है, वह आंदोलन की रूपरेखा तय कर रहे हैं।


कर्मियों की कमी के कारण विद्युत विभाग ने लाइनमैन और पेट्रोलमैन की भर्ती संविदा पर ही हुई है। बांदा में दो और अन्य सर्किल में अलग-अलग एजेंसियां कार्यरत हैं, जिनके अधीन संविदा कर्मचारी हैं। इनमें कुशल और अकुशल दोनों हैं। इनमें कई कर्मचारी उम्रदराज हैं। अब विभाग के आदेश के तहत 55 वर्ष की आयु पूरी कर चुके इन कर्मियों को हटाया जाएगा। वहीं प्रबंधन के इस फैसले के खिलाफ कर्मचारी यूनियन आंदोलन की रणनीति बना रहीं हैं।