संवाद।। शरद मिश्रा
बांदा। प्रदेश सरकार के सेवा,सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष’’ पूर्ण होने के अवसर पर तीन दिवसीय समारोह का आयोजन मेडिकल काॅलेज में शुरू हुआ। इस अवसर पर सरकार की उपलब्धियों का बखान किया गया।
मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश, राज्य पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश राज्य एक बीमारू राज्य कहा जाता था। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने वन डिस्ट्रिक-वन प्रोडक्ट के साथ वन ट्रिलियन डालर का लक्ष्य की ओर हम निरंतर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने छोटे तबके से लेकर बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के हर व्यक्ति को मंच देने का कार्य किया है और शासन की लाभार्थीपरक योजना से पात्र लभार्थियों को लाभान्वित करने का कार्य लगातार किया जा रहा है।

पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं से सम्बन्धित लगे स्टालों एवं सूचना एवं जनसंम्पर्क विभाग की प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। मीडिया को भी संबोधित किया। इस दौरान डीएम एवं आयुक्त सहित सभी बड़े प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहें। विषय वस्तु पर सारगर्भित विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में विधायक नरैनी श्रीमती ओममणि वर्मा,पूर्व सांसद आरकेसिंह पटेल, जिलाध्यक्ष भाजपा कल्लू सिंह राजपूत ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासू गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष अतर्रा श्रीमती संगीता निराला सहित, समस्त ब्लाक प्रमुखगण, समस्त नगर पंचायत अध्यक्ष मौजूद रहे।