उत्तर प्रदेशराजनीति

अब से कुछ देर में आगरा होंगे सीएम योगी दरियानाथ मंदिर और सुशासन कार्यक्रम को करेंगे संबोधित जानिए पूरा कार्यक्रम

आगरा। सीएम योगी आदित्यनाथ अब से कुछ घंटों के बाद आगरा में अपनी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर आयोजित सुशासन मेले में शामिल होंगे। साथ ही राजामंडी स्थिति दरियानाथ मंदिर में होने वाले कार्यक्रम भाग लेकर धर्म सभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद जीआईसी मैदान में सुशासन कार्यक्रम में जनता को संबोधित करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखुपर से सुबह 11 बजे राजकीय वायुयान से आगरा के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे खेरिया एयरपोर्ट पर आएंगे और यहां से 12 बजकर 20 मिनट पर राजा की मंडी स्थित दरियानाथ मंदिर पहुंचेंगे।

यहां पर एक घंटे रहेंगे। यहां वे दरियानाथ मंदिर के कार्यक्रम में शामिल होंगे। करीब दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर जीआईसी मैदान में आयोजित सुशासन मेले में शामिल होंगे। यहां सीएम योगी 635 करोड़ रुपये के 128 कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर वे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और फिर 2 बजकर 50 मिनट पर खेरिया एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।