संवाद ।। जाहिद वारसी
इटावा उत्तर प्रदेश सरकार की “सेवा,सुरक्षा और सुशासन की नीति” के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सादर इटावा सरिता भदौरिया ने झलकारी बाई कोरी पावरलूम उद्योग का विकास योजनांतर्गत लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए। इससे पूर्व परिक्षेत्रीय सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग इटावा परिक्षेत्र इटावा सुनील कुमार यादव ने संबोधित करते हुए विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की एवं बुनकर समाज से संचालित विभागीय योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक रघुराज सिंह शाक्य,पूर्व विधायक भरथना सावित्री कठेरिया तथा उप आयुक्त उद्योग सुधीर कुमार आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।