फिरोजाबाद। वार्ड नंबर 36 नगला पचिया से पार्षद धर्मपाल सिंह राठौर की पिछले दिनों 12 वर्षीय बेटी खुशी का निधन हो गया।
मौके पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सामाजिक कार्यकर्ता सतेन्द्र जैन सौली ने पीड़ित परिवार को ढाढस बनाया।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रघुराज सविता विधानसभा अध्यक्ष नरेश शंखवार एवं रोहित नंदवंशी मौजूद रहे।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सामाजिक कार्यकर्ता सतेन्द्र जैन को पार्षद धर्मपाल सिंह राठौर ने पत्र देते हुए बताया कि उनकी 12 वर्षीय बेटी खुशी घर पर पैर फिसलने से गिर गई थी जिसके कारण उसके सिर में आंतरिक चोट आई थी इसके उपचार के लिए वह सरकारी ट्रामा सेंटर पहुंचे जहां उन्हें 100 सैया अस्पताल में जाने के लिए बोल दिया 100 सैया अस्पताल से ओपीडी हड्डी रोग विशेषज्ञ को दिखाने की लिए भेज दिया गया मौके पर सीनियर डॉक्टर नहीं मिले जूनियर डॉक्टरों ने दवाएं लिखी उसके बाद वह उसे घर लेकर आ गए दूसरे दिन जब तबीयत बिगड़ गई तो वह पुनः मेडिकल कॉलेज पहुंचे बेटी का सिटी स्कैन कराया वही मेडिकल कॉलेज में ही मेरी बेटी को खून की उल्टियां हुई परंतु डॉक्टर ने लापरवाही बरतते हुए यह कहते हुए की कोई बात नहीं नॉर्मल है घर भेज दिया उसके बाद फिर जब तबीयत बिगड़ी तो वह बेटी को लेकर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया उसके बाद 1घंटे से ज्यादा समय बेटी का शव लेकर एंबुलेंस का इंतजार करते रहे जब एंबुलेंस नहीं आई तो तिर्री रिक्शा में वह अपनी बेटी के शब को लेकर घर आए और उसका अंतिम संस्कार किया उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज में घोर लापरवाही बरती जा रही है जिसके कारण मेरी बेटी अब हमारे बीच नहीं है
उन्होंने बताया कि वह चाहते है उनकी बेटी के साथ जो हुआ है वह किसी और के साथ ना हो और मेरी बेटी को न्याय मिले
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सामाजिक कार्यकर्ता सतेन्द्र जैन सौली ने पीड़ित पार्षद धर्मपाल सिंह राठौर के शिकायती पत्र का संज्ञान लेकर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं जिलाधिकारी फिरोजाबाद से प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है
पार्षद धर्मपाल सिंह राठौर की 12 वर्षीय बेटी खुशी की मौत को लेकर जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज की लापरवाही के प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो – सौली भईया
