संवाद।। जाहिद वारसी
इटावा । पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में आज वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए गए, जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा 11 तक के छात्रों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. श्याम पाल सिंह, प्राचार्य, महिला महाविद्यालय, इटावा एवं डॉ. शैलेन्द्र शर्मा, प्राचार्य, हैंवरा डिग्री कॉलेज उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथियों ने छात्रों को पुरस्कार वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि परिश्रम, अनुशासन और समर्पण ही सफलता की कुंजी है। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश चंद्र यादव (डीसी सीबीएसई, इटावा) ने सभी मेधावी छात्रों की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं विद्यालय के अभिभावकों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
विद्यालय प्रशासन ने इस अवसर पर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी तथा छात्रों को सतत प्रयासों के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया और सभी छात्रों को भविष्य में और अधिक मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
प्रत्येक कक्षा से प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्रदान किए गए । कुल 144 छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया ।प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों में प्रमुख रहे : आर्यन, आयुष, समृद्धि आदि