उत्तर प्रदेश

ओवरलोड वाहनों पर एआरटीओ का शिकंजा

संवाद। जाहिद वारसी

इटावा । यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर परिवहन विभाग ने शिकंजा कसा है।

एआरटीओ प्रदीप कुमार देश मणि के नेतृत्व में चलाए गए सघन जांच अभियान में 40 वाहनों को नियमों का उल्लंघन करते पाए गए।

कई पिकअप वाहन ओवरलोड करके चल रहे थे।

पकड़े गए कई वाहनों को चालान करते हुए विभिन्न थानों के हवाले किया गया।

एआरटीओ प्रदीप देश मणि द्वारा कार्रवाई के दौरान वाहनों की जांच कर बकाया, फिटनेस, परमिट, प्रदूषण, बीमा और ओवरलोडिंग के मामलों में की गई।