पिछले 8 वर्षों में विकास की रफ्तार पर दौड़ा उत्तर प्रदेश: योगेंद्र उपाध्याय
पेयजल समस्या के निदान के साथ एसएन मेडिकल कॉलेज के उच्चीकरण, और गीता गोविंद वाटिका हो रही विकसित
कोठी मीना बाजार में बनेगा भव्य शिवाजी स्मारक युवाओं के लिए होगा प्रेरणा स्रोत : योगेंद्र उपाध्याय
8 वर्षों में दक्षिण विधानसभा के साथ बदल रही है आगरा और प्रदेश की सूरत योगेंद्र उपाध्याय
आगरा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के 08 साल पूर्ण होने पर उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। शाहगंज स्थित सत्तो लाला फूड कोर्ट में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं और दक्षिण विधानसभा में हुए विकास कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में गरीब और किसान बेरोजगार नौजवान महिलाओं का सम्मान शिक्षा के उत्थान को उडान मिली है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासनकाल मे प्रदेश देश का नम्बर वन राज्य बना। सशक्त नारी समृद्ध प्रदेश हुआ। योगी का काम दमदार और सुवाओं को रोजगार मिला। सब का साथ सबका विकास और सब का विश्वास की विचारधारा से यूपी में विकास का रथ आगे बढ़ रहा है। अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति से आज माफिया जेल में है और उत्तर प्रदेश में शांति के साथ विकास हो रहा है। योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि योगी सरकार में विरासत भी विकसित हई और विकास भी हुआ। अत्योदय कार्यक्रम से गरीब का कल्याण हुआ। सबको शिक्षा उत्तम शिक्षा की नीति पर कार्य हुआ। उ.प्र उच्च शिक्षाका हब बन गया है एक ओर उच्च शिक्षाको विस्तार मिला है वहीं दूसरी ओर उसकी गुणवत्ता ने लम्बी छलांग लगाई है। ग्रेड रैकिंग में जहां उ.प्र योगीराज से पहले अति पिछडा माना जाता था आज सर्वाधिक विश्वविद्यालयों से परिपूर्ण है।
आगरा में कराये गये विकास कार्य
पेयजल के त्वरित निदान के लिए –
- पेयजल निदान के लिए क्षेत्र में गली-गली मोहल्ले मौहल्ले 500 से अधिक सबमर्सिबल हैण्डपम्प रीवोर कराये।
- पेयजल के स्थाई निदान के लिए गंगाजल प्रोजेक्ट पूर्ण कराकर आगरा को प्रतिदिन 350 एम एल. डी. पानी उपलब्ध कराया।
- गंगाजल को घर-घर पहुँचान के लिए 180 करोड़ रूपये की योजना स्वीकृत कराकर जिन स्थानों पर पेयजल सप्लाई की व्यवस्था 70 साल में नहीं हुई थी वहां पर करायी । जिसके लिए 07 ओवरहेड टैंक, 07 सी. डब्ल्यू आर. लगभग 160 किमी० पाईप लाईन डलवाई।
- अभी कुछ माह पूर्व अपने क्षेत्र से बाहर के क्षेत्र के लिए भी पेयजल आपूर्ति हो सके इसके लिए 250 करोड़ की योजना स्वीकृत करायी।
दक्षिण विधानसभा में सीवेज सिस्टम हुआ दुरुस्त
विगत 70 वर्ष से बहुत बड़े क्षेत्र मे सीवेज सिस्टम नहीं था। 200 करोड़ रूपये की परियोजना स्वीकृत कराकर 190 किमी० लाईन बिछाकर क्षेत्र को सीवेज सिस्टम दिया।
पी.एन.जी. गैस उपलब्ध
आगरा के पेठा उद्योग को बचाने के लिए और जनता को सस्ती गैस उपलब्ध कराने के लिए पीएनजी गैस उपलब्ध कराकर पाईप लाईन द्वारा गैस वितरण के सिस्टम को आगे बढ़ा रहे है।
सड़कों-गलियों के साथ कम्यूनिटी हॉल आदि का निर्माण
2012 से अबतक अपने विधायक कार्यकाल में करीब 300 करोड़ रूपये के (विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं से) निर्माण कार्य कराये।
चिकित्सा सुविधा अपग्रेड कराना
- एस.एन. मेडिकल कॉलेज को अत्याधुनिक बिल्डिंग और सुविधायुक्त बनाया।
- सुपर स्पेशलिटी विभाग प्रारम्भ कराने की व्यवस्था कराई।
- एम्स स्तरीय चिकित्सीय सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए लेडीलॉयल हास्पीटल को एस.एन मेडिकल कॉलेज में विलीनीकरण कराया। कोरोना काल परिवार सहित की सेवा
पहले और दूसरे कोरोना कल में राशन कार्ड विहीन परिवारों में लगभग 20 हजार राशन किट बटवाकर जनता को राहत दी।
2 गरीब दलित बस्तियों लगभग 1 लाख मास्क वितरण सेनेटाईजर वितरण आवश्यक दवाओं का वितरण कराया।
- ऑक्सीजन पूर्ति के लिए विधायक निधि से प्रदेश में सर्वप्रथम ऑक्सीजन प्लान्ट स्थापना घोषणा कर मानसिक अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया। इसके अलावा प्रदेश सरकार के सहयोग से एस एन मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लान्ट लगवाया।
4 अपने निजी प्रयासों से तीन-स्तरीय सेनेटाईजेशन प्रोग्राम बनाया। जिसमे गली मौहल्ला, कॉलोनियों को सेनेटाईज करने हेतु पिट्ठू मशीन ई-रिक्शा पर निर्मित मशीन व ट्रैक्टर पर निर्मित मशीन से सेनेटाईज कराया।
- जहीं एक और लोग दूसरे की जान से खेलनते रहे वहीं पूरा परिवार दूसरों की जान बचाने अपनी जानकी परवाह किए बगैर पूरे परिवार ने सेवा की। छत्रपति शिवाजी महाराज पर शोध व स्मारक निर्माण के प्रयास
शिवाजी महाराज के शोर्य का अध्याय आगरा से जुड़ा है जिसे इतिहास (escape of shivaji) के नाम से लिखता है। उनके वास्तविक बन्दी गृह का शोध कराया और उसे चिन्हित कर (कोठी मीना बाजार) को शिवाजी स्मारक के रूप में स्थापित कराने हेतु मुख्यमंत्री उ०प्र० और महाराष्ट्र से विचार विमर्श व अनुरोध किया। कार्यवाही को विकास के पंख लगे।
जोनल पार्क गीता गोविंद वाटिका के नाम से हो रहा विकसित
आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा आगरा में 19 एकड़ का जोनल पार्क बनाया गया है जिसको “गीता गोविन्द बाटिका के रूप में विकसित करने हेतु (इस वाटिका में कृष्ण कालीन पेड़-पौधे, वनस्पति पौधों को कृष्ण लीला की आकृति देना और श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं से गीता काल तक की घटनाओं को चित्रों द्वारा और पत्थर पर तराशकर दर्शाना साथ ही वाटिका के एक भाग में लाईट एण्ड साउण्ड शो) के रूप में विकसित कर पर्यटकों का आकर्षण केन्द्र बनाया जा रहा है।
उच्च शिक्षा के स्तर में सुधार
उच्च शिक्षा में सुधार के लिए सामूहिक नकल व्यवस्था में चैकिंग, पेपर लीक होने की घटनाओं में रोकथाम।
उ.प्र. की आई टी पॉलिसी में आगरा सहित पूरे टी.टी. जेड क्षेत्र में आई.टी. क्षेत्र शिक्षकों के लिए विशेष प्रोत्साहन और सुविधाओं का प्रावधान कराया।
निजी विश्वविद्यालय के माध्यम से रोजगार के अवसर उत्पन्न हुये।
आगरा में नक्षत्रशाला और साइंस सिटी को स्वीकृति दिलायी।
शिक्षा को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए आगरा सहित पूरे प्रदेश के छात्र-छात्राओं में लगभग 02 करोड़ स्मार्टफोन / टैबलेट वितरण की व्यवस्था।
डॉ० भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय को A+ ग्रेड । आगरा में श्रमजीवी महिलाओं हेतु छात्रावास की स्वीकृति।
इनकी रही मौजूदगी
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर आयोजित विकास कार्यों की जानकारी के दौरान मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, डॉ आलोकिक उपाध्याय, विधायक प्रतिनिधि संजय जैन, जनसंपर्क अधिकारीओम प्रताप सिंह , सुनील करमचंदानी, रोहित कत्याल, मनमोहन कुशवाहा, करुणानिधि गर्ग, राजेश प्रजापति, सुधीर टंडन, श्याम शर्मा, विपुल मित्तल सहित भाजपा दक्षिण विधानसभा के पदाधिकारी मौजूद रहे।