आगरा। राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन से आज लोकसभा नगीना से सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद ने फोन पर बात की और कहा कि भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी उनके साथ पूरी तरह से खड़ी है।
वहीं पार्टी के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य विजय कुमार जाटव व दलित समाज के लोगों ने आज सुमन जी से मुलाकात की उन्हें शॉल उड़कर व परम पूज्य भारत रत्न बाबा साहब की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया। साथी यह भी संदेश दिया कि पूरा दलित समाज उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है जो करणी सेना ने उनके घर पर कायरों की तरह हमला किया उससे दलित समाज में गहरा रोष है देश भर के दलित संगठन और दलित समाज के लोग सुमन जी के साथ खड़े हैं और आगे इस तरह की कोई घटना होती है तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
रामजीलाल सुमन ने कहा कि मैं अपने बयान पर कायम हूं और किसी से कोई माफी नहीं मांगूंगा।
लोकतंत्र में अपनी बात रखने का सबको अधिकार है और विरोध करने का भी अधिकार सभी को है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप कानून को अपने हाथ में लेकर के किसी के घर को तोड़ने चले जाएं घर पर हमला करने चले जाएं ।