मुसलमानों व रोज़ेदारों ने की मुल्क में अमनचैन की दुआ
इटावा। रमजान उल मुबारक के अंतिम जुमे (अलविदा जुमे) की नमाज शहर की विभिन्न मस्जिदों में उत्साह के साथ अदा हुई, मौलानाओं सहित रोजेदारों और मुसलमानों ने नमाज के बाद मुल्क में अमनचैन की दुआ की।
शाही मस्जिद में हाफ़िज़ एजाज़ अहमद, सिंग्नल वाली मस्जिद में मुफ़्ती अनस नूर, मस्जिद पंजाबियान कटरा शहाब खां में मौलाना ज़ाहिद रज़ा, मस्जिद काली कबरें में हाफ़िज़ मुहम्मद नसीर, मस्जिद शाहगंज में मौलाना वाजिद अली, मस्जिद जिन्नातों वाली में हाफ़िज़ तौसीक़ अली, मस्जिद हिसामुद्दीन में हाफ़िज़ नसीम, शाही जामा मस्जिद में मौलाना अब्दुल्लाह असरी, मस्जिद पक्का तालाब में हाफ़िज़ फ़ैज़ान चिश्ती, मस्जिद गरीब नवाज में कारी वासिल रज़ा, मस्जिद इस्लामिया बोर्डिंग में हाफ़िज़ शकील अहमद, मस्जिद अक़्सा रामगंज ढाल में मौलाना तौफीक चिश्ती, मस्जिद शाह महमूद में मौलाना अफ्फान शम्सी ने नमाज पढ़ाई। मस्जिद कचहरी में मुतवल्ली अख्तर आदिल, मस्जिद अली कालोनी बाह अड्डा पर हाजी गुड्डू मंसूरी की देखरेख में नमाज हुई। इसके अलावा मस्जिद सराय कटरा सेवा कली, मस्जिद बुलाक़ी, मस्जिद कुरैशियान नया शहर, मस्जिद दरगाह वारसी, मस्जिद कटरा पुर्दल खां, मस्जिद गाड़ीपुरा, मस्जिद स्टेशन रोड, मस्जिद रामगंज, मस्जिद पचराहा, मस्जिद शेख जलाल, मस्जिद स्टेशन रोड, मस्जिद गाड़ीपुरा, मस्जिद शाहगंज, मस्जिद जिन्नातों वाली, मस्जिद साबितगंज, मस्जिद मोहल्ला अड़ाड़ स्टेशन रोड, मस्जिद चौकी शमशेरी सहित अनेक मस्जिदों में अलविदा जुमे की नमाज हुई। नमाज के बाद रोजेदारों सहित हजारों नमाजियों ने मुल्क में अमनचैन की दुआ की। कारी सरफराज आलम, डा. मोहम्मद अफजाल, मौलाना तारिक शम्सी, अब्दुल हन्नान मंसूरी, खादिम अब्बास, हाजी गुड्डू मंसूरी, हाजी अजीम वारसी, डॉ. अयाज अली, इदरीस अंसारी, वाई के शफी, हनी वारसी, तस्लीम मंसूरी एड., वहाज अली निहाल, शावेज़ नक़वी, जैनुल आबेदीन, शफी अहमद, कामरान खान, हाजी फजल यूसुफ, मो. आमीन, प्रधानाचार्य गुफ़रान अहमद सहित नमाजियों ने अल्लाह से मुल्क में अमनचैन की दुआ की।